Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़zee media share jumps today again investors gains 75 percent in 6 days

छोटकू शेयर का बड़ा धमाका, 6 दिन में 75% का रिटर्न, आज भी खरीदने वालों की लम्बी लाइन

  • जी मीडिया के शेयरों की कीमतों में आज फिर से तेजी देखने को मिली है। 8 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव एनएसई में 22.79 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

Tarun Pratap Singh मिंटMon, 30 Sep 2024 11:09 AM
share Share

Zee Media shares: शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी दिन में जी मीडिया के शेयरों में उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयर एनएसई में 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। बीएसई में कंपनी के शेयरों के तेजी के पीछे की वजह एक खबर को माना जा रहा है।

एनएसई में जी मीडिया के शेयर आज 22.55 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन कुछ देर के बाद कंपनी के शेयर के 22.79 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार को कंपनी के शेयर 20.75 रुपये पर बंद हुए थे। बता दें, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद जी मीडिया के शेयर मुनाफा वसूली का शिकार हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:आज बंद हो जाएगा SME IPO, ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति बेहतर

किस वजह से चर्चा में है जी मीडिया के शेयर?

जी मीडिया के शेयरों में तब से तेजी देखने को मिल रही है। जब से कंपनी ने फंड जुटाने का प्लान सभी के साथ साझा किया है। जी मीडिया ने 13,33,33,333 वारेंट्स जारी करने का प्रस्ताव दिया है। कंपनी ने इन वारेंट्स के लिए 15 रुपये प्रति के हिसाब से दाम तय किया है। इसके जरिए कंपनी 200 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी।

जी मीडिया कॉरपोरेशन ने कहा है कि इश्यू प्राइस का 25 प्रतिशत का शुरुआती पेमेंट वारेंट के सब्सक्रिप्शन और अलॉटमेंट के वक्त करना होगा। वहीं, बचे 75 प्रतिशत का पेमेंट 18 महीने के अदंर करना होगा।

6 महीने से गदर काट रहे हैं ये शेयर

जी मीडिया के शेयरों का भाव बीते 6 कारोबारी सत्रों के दौरान 13 रुपये से बढ़कर 22.79 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 75 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 90 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें