ZEEL के 15 फीसद कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी, पुनीत गोयनका ने वर्कफोर्स में रखा कटौती का प्रस्ताव
- Zee News: जी एंटरटेनमेंट एंड एंटरप्राइजेज लिमिटेड के 15 प्रतिशत कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटक रही है। छंटनी का प्रस्ताव खुद सीईओ पुनीत गोयनका ने दिया है।
जी एंटरटेनमेंट एंड एंटरप्राइजेज लिमिटेड के 15 प्रतिशत कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटक रही है। कंपनी ने 5 अप्रैल यानी आज कहा है कि उसके प्रबंध निदेशक और सीईओ पुनीत गोयनका ने कंपनी के लिए टार्गेटेड गोल्स को प्राप्त करने की दिशा में केंद्रित उनकी रणनीतिक योजना के अनुरूप, बोर्ड को एक सुव्यवस्थित और स्ट्रीमलाइन मैनेजमेंट स्ट्रक्चर इंप्लीमेंट करने का प्रस्ताव दिया है।"
मीडिया कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि गोयनका के स्ट्रेटजिक अप्रोच के अनुरूप उन्होंने वर्क फोर्स को 15 प्रतिशत तक तर्कसंगत बनाने की प्रक्रिया शुरू की है, जो एक सुव्यवस्थित टीम तक पहुंचने के लिए कंपनी भर में कर्मचारियों की संख्या को कम कर देगी।" भविष्य के लिए निर्धारित लक्ष्यों पर तेजी से ध्यान केंद्रित किया गया है।"
गोयनका ने 2 अप्रैल को घोषणा की थी कि वह कंपनी की विकास योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने के आधार पर अपनी सैलरी में 20 प्रतिशत की कटौती कर रहे हैं। जी ने कहा, "नई परिचालन संरचना की डिटेल कंपोजिशन की घोषणा बोर्ड से आवश्यक अनुमोदन और मार्गदर्शन प्राप्त करने के बाद की जाएगी।
संगठनात्मक परिवर्तनों पर जी ने कहा कि लेटरल स्ट्रक्चर में एमडी और सीईओ ने बिजनेस में कुछ टीम के सदस्यों को उच्च स्तर की ज़िम्मेदारियां देने के लिए प्रमोशन का भी प्रस्ताव दिया है। प्रस्तावित स्ट्रक्चर की मुख्य बिजनेस यूनिटों में प्रसारण, डिजिटल, फिल्में और संगीत शामिल होंगे।
संगठनात्मक परिवर्तनों पर टिप्पणी करते हुए गोयनका ने कहा, "ZEE की सुव्यवस्थित टीम आगे चलकर हमारे सभी हितधारकों के लिए मूल्य उत्पन्न करने के लिए विकास को बढ़ावा देने के लिए उत्पादकता के उच्च स्तर को लक्षित करने पर अधिक ध्यान केंद्रित करेगी। इस पर बोर्ड के मार्गदर्शन की प्रतीक्षा है।"
इसके अलावा चेयरमैन आर गोपालन ने कहा, "बोर्ड ने संगठन और प्रस्तावित कमजोर ढांचे को सुव्यवस्थित करने के लिए एमडी और सीईओ द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर गौर किया है। बोर्ड इस पर चर्चा करने की प्रक्रिया में है। प्रबंधन को प्रदान किए गए रणनीतिक मार्गदर्शन के अनुरूप प्रस्तावित संरचना निश्चित रूप से काम कर रही है।"
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।