सोना खरीदने का इससे बेहतरीन मौका फिर नहीं मिलेगा! आज भी गिरा है भाव
- Gold Silver Price 26 July: बजट के दिन मंगलवार को एक झटके में ही सोना 3616 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया था। जबकि, चांदी 3277 रुपये प्रति किलो के दर से टूट गई। तब से लेकर आज तक चार दिन में सोना 5000 से अधिक टूट चुका है।
Gold Silver Price 26 July: बजट के दिन से ही सोने-चांदी के भाव में गिरावट का सिलसिला आज भी जारी है। सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी में ऐलान के बाद दोनों कीमती धातुओं में पिछले चार दिन में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। आज भी सोना 158 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 68069 रुपये पर खुला। जबकि, चांदी 338 रुपये सस्ती होकर 81136 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली।
बता दें बजट के दिन मंगलवार को एक झटके में ही सोना 3616 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया था। जबकि, चांदी 3277 रुपये प्रति किलो के दर से टूट गई। तब से लेकर आज तक चार दिन में सोना 5000 से अधिक टूट चुका है। जबकि, चांदी के भाव में 6000 से अधिक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।
आईबीजेए के मुताबिक आज 23 कैरेट गोल्ड का भाव भी 158 रुपये टूटकर 67796 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत भी अब 62351 और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 51052 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। 14 कैरेट गोल्ड का भाव भी 39820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। सोने-चांदी के भाव पर बजट में किए गए ऐलान का असर दिख रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपने बजट भाषण में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 10% से घटाकर 6% करने की घोषणा की थी।
सोना खरीदने का बेहतरीन मौका
केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया ने हिन्दुस्तान को बताया कि सोने और चांदी की खरीदारी के लिए यह बेहतरीन समय है। सोने पर ग्लोबल सपोर्ट है। कीमतें घटने से लोगों का रुझान इक्विटी से कमोडिटी और स्पॉट गोल्ड की तरफ और तेजी से लौटेगा। ऐसे में अभी सोने-चांदी में खरीदारी में समझदारी है। अभी शॉर्ट टर्म के लिए इसमें हजार या 500 की और गिरावट हो सकती है। ऐसे में 67000 से 67500 रुपये तक खरीदारी जरूर कर लें। (पढ़ें पूरी खबर)
डिस्क्लेमर: सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।