Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़you may make upi payment even if there is no money in your account this facility will start soon

आपके खाते में पैसा न होने पर भी कर सकते हैं UPI पेमेंट, जल्द शुरू होगी यह सुविधा

  • यूपीआई में क्रेडिट लाइन मिलने के बाद इस तरह की फीस नहीं चुकानी होगी। यह अलग बात है कि क्रेडिट कार्ड में एक निश्चित अवधि तक आपको कोई ब्‍याज नहीं देना पड़ता लेकिन यूपीआई की क्रेडिट लाइन में आपको इस्तेमाल की गई राशि पर ब्‍याज देना पड़ेगा।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, एजेंसी Fri, 12 July 2024 01:43 AM
share Share
पर्सनल लोन

आने वाले दिनों में आपके खाते में पैसा न होने पर भी आप आराम से यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। क्योंकि, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम जल्‍द ही UPI इस्‍तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए क्रेडिट लाइन सुविधा शुरू करने वाला है। लगभग नौ महीने पहले ही यूपीआई पर क्रेडिट लाइन के बारे में ऐलान किया गया था। यह सुविधा शुरू होने के बाद आपका यूपीआई खाता क्रेडिट कार्ड की तरह काम करेगा। दरअसल यूपीआई पर क्रेडिट लाइन और कुछ नहीं बल्कि बैंक खाते का उपयोग करने वाले ग्राहक के लिए यह प्री-अप्रूव्ड लोन जैसा है। यह बैंक खाता ग्राहकों के यूपीआई खातों से लिंक होता है।

बैंक वसूलेंगे निश्‍चित ब्‍याज

निगम का कहना है कि हर ग्राहक को उसके Cibil स्‍कोर के हिसाब से क्रेडिट लाइन मिलेगी। इसका इस्‍तेमाल सिर्फ व्यापारी के पास किया जा सकेगा। इसके एवज में बैंक निश्‍चित ब्‍याज भी वसूलेंगे। निगम ने कई निजी और सरकारी बैंकों से इस संबंध में वार्ता की है। अब तक आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, पीएनबी, इंडियन बैंक और एक्सिस बैंक जुड़ने की सहमति दे चुके हैं।

दुकानदारों को भी होगा ये फायदा

इस सुविधा का फायदा ग्राहकों के साथ दुकानदारों को भी होगा। अभी क्रेडिट कार्ड से 2000 से ऊपर का भुगतान करने पर दुकानदारों को करीब दो फीसद का चार्ज देना पड़ता है। यूपीआई में क्रेडिट लाइन मिलने के बाद इस तरह की फीस नहीं चुकानी होगी। यह अलग बात है कि क्रेडिट कार्ड में एक निश्चित अवधि तक आपको कोई ब्‍याज नहीं देना पड़ता,लेकिन यूपीआई की क्रेडिट लाइन में आपको इस्तेमाल की गई राशि पर ब्‍याज देना पड़ेगा। यह एक तरह से ओवरड्राफ्ट सुविधा की तरह काम करेगा।

1.2% इंटरचेंज लग सकता है

हर लेनदेन पर व्यापारी क्रेडिट जारीकर्ता को कमीशन देता है वह ही इंटरचेंज है। मर्चेंट डिस्काउंट रेट का यह 90 प्रतिशत हिस्सा है। ट्रांजैक्शन को और ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए व्यापारी बैंकों को यह शुल्क देते हैं। निगम जल्द ही यूपीआई क्रेडिट लाइन के लिए 1.2 फीसदी इंटरचेंज का ऐलान कर सकता है। इस संबंध में जल्द ही सर्कुलर जारी किया जा सकता है। यूपीआई ऐप्स और बैंकों से कमाई में हिस्से को लेकर बातचीत कर रही है।

कतर में शुरू होगी यूपीआई 

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने कतर में क्यू आर कोड आधरित यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस भुगतान सेवा शुरू करने के लिए क्यूएनबी के साथ करार किया है। निगम ने कहा कि मध्य पूर्व और अफ्रीका के सबसे बड़े वित्तीय संस्थान क्यूएनबी के साथ यूपीआई भुगतान शुरू करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह साझेदारी भारतीय पर्यटकों को खुदरा स्टोर, पर्यटक आकर्षण, अवकाश स्थलों, शुल्क-मुक्त दुकानों और होटलों में अपनी पसंदीदा भुगतान विधि का उपयोग करने का विकल्प प्रदान करेगी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें