Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Yes Bank Share may go up to 30 rupees expert says buy book profit

₹30 पर जा सकता है यह शेयर, खरीदने की मची लूट, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, देगा मुनाफा

  • Yes Bank Share: यस बैंक के शेयर आज सोमवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 6% तक चढ़ गए और 26.17 रुपये है। शेयरों में इस तेजी के पीछे तिमाही नतीजे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 22 July 2024 04:11 PM
share Share

Yes Bank Share: यस बैंक के शेयर आज सोमवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे में 6% तक चढ़ गए और 26.17 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे तिमाही नतीजे हैं। इससे पहले शुक्रवार को यह शेयर 24.78 रुपये पर बंद हुआ था। दरअसल, यस बैंक का जून तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजा रहा है। यस बैंक का नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के लिए 46.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 502 करोड़ रुपये रहा है।

जून तिमाही के नतीजे

बैंक ने कहा कि लाभ में यह वृद्धि प्रावधानों के घटने के कारण हुई है। बैंक ने शनिवार को बताया कि उसकी शुद्ध ब्याज आमदनी जून तिमाही में 12.2 प्रतिशत बढ़कर 2,000 करोड़ रुपये हो गई है। उसका शुद्ध ब्याज मार्जिन 2.4 प्रतिशत पर स्थिर रहा। जून तिमाही में जमाराशि में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। तिमाही के दौरान अन्य आय 5.1 प्रतिशत बढ़कर 1,141 करोड़ रुपये हो गई। इसका समग्र प्रावधान 41.2 प्रतिशत घटकर 212 करोड़ रुपये रह गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसका श्रेय खराब परिसंपत्तियों की वसूली को दिया, जिन्हें जे.सी. फ्लावर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी को हस्तांतरित कर दिया गया था। जून तिमाही के दौरान बैंक का कुल सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 1.7 प्रतिशत पर स्थिर रहा। यस बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रशांत कुमार ने कहा कि उन्होंने चालू वित्त वर्ष के लिए 16-17 प्रतिशत की ऋण वृद्धि का लक्ष्य रखा है और इसका एक बड़ा हिस्सा मध्य-बाजार और छोटे व्यवसाय खंड से आएगा।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी के शेयर खरीदने टूट पड़े निवेशक, 13% चढ़ गया भाव, गूगल के साथ डील का असर
ये भी पढ़ें:मिडिल क्लास को मिलेगी राहत! टैक्स छूट से लेकर पेंशन तक...बजट में ये ऐलान संभव

यस बैंक के शेयर में आएगी तेजी

यस बैंक के शेयर मूल्य रैली को बढ़ावा देने वाले कारणों पर, प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अविनाश गोरक्षकर ने कहा, "पॉजिटिव Q1 परिणाम 2024 के बाद यस बैंक के शेयर बढ़ रहे हैं। प्राइवेट लेंडर ने सालाना और क्वार्टरली नेट प्रॉफिट में वृद्धि दर्ज की। यस बैंक के शेयरों के आउटलुक पर बात करते हुए चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगड़िया ने कहा, '23 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ फ्रेश एंट्री की सलाह दी जाती है। यस बैंक के शेयरधारक भी 23 रुपये के स्टॉपलॉस को बरकरार रखते हुए इस पोजिशन को होल्ड कर सकते हैं। यस बैंक के शेयरों में जोरदार उछाल की उम्मीद है। जल्द ही यह शेयर 28 रुपये और 30 रुपये तक पहुंच सकता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें