Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Yes Bank Q2 Result announced net profit of rs 553 crore rupees

यस बैंक के नेट प्रॉफिट में 145% का इजाफा, सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर

  • Yes Bank Q2 Result: यस बैंक को दूसरी तिमाही में 553 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। सालाना आधार पर इस प्राइवेट बैंक के नेट प्रॉफिट में 145 प्रतिशत का इजाफा मिला है। वहीं, तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 04:25 PM
share Share

Yes Bank Q2 Result: यस बैंक ने तिमाही नतीजों का ऐलान शनिवार को कर दिया है। प्राइवेट बैंक ने दी जानकारी में बताया है कि सालाना आधार पर उनके नेट प्रॉफिट में 145 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यस बैंक का प्रॉफिट 553 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 225.21 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, तिमाही दर तिमाही के आधार पर देखें तो कंपनी के नेट प्रॉफिट में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली। पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 502.43 करोड़ रुपये रहा था।

यस बैंक ने ब्याज के जरिए दूसरी तिमाही में 7730 करोड़ रुपये जुटाए हैं। जोकि सालाना आधार पर 15 प्रतिशत अधिक है। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक को 6711 करोड़ रुपये का ब्याज मिला था। बता दें, नेट इंटेरेस्ट इनकम दूसरी तिमाही में 2200 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर NII में 14.3 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।

ये भी पढ़ें:Yes Bank के शेयरों में गिरावट की पीछे की वजह क्या? 5 दिन में 9% लुढ़का भाव

यस बैंक ने बताया है कि नॉन इंटरेस्ट इनकम दूसरी तिमाही में 1407 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 16.3 प्रतिशत अधिक है।

यस बैंक के शेयरों में भारी गिरावट

बीते 5 कारोबारी दिन के दौरान यस बैंक के शेयरों की कीमतों में 9 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को बैंक के शेयरों का भाव 2.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19.50 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बता दें, बीते एक महीने में यस बैंक के शेयरों का भाव 14 प्रतिशत से अधिक टूटा है। हालांकि, इस गिरावट के बाद भी यस बैंक के पोजीशनल निवेशक इस समय एक साल में 22 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

यस बैंक का 52 वीक हाई 32.85 रुपये और यस बैंक का 52 वीक लो लेवल 15.70 रुपये है। यस बैंक का मार्केट कैप 61,126.43 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें