Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़yes bank q1 result announced profit jumped 46 percent

Yes Bank के निवेशकों का इंतजार हुआ खत्म, बैंक का प्रॉफिट 46% बढ़ा

  • Yes Bank Q1 Result: यस बैंक ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। यस बैंक की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट में 46 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली| लाइव मिंट Sat, 20 July 2024 02:22 PM
share Share

Yes Bank Share Price: यस बैंक के निवेशकों को इतंजार खत्म हो गया है। बैंक ने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अप्रैल से जून 2024 के दौरान यस बैंक के प्रॉफिट में तेज उछाल देखने को मिला है। यस बैंक को इस दौरान 502.43 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। जोकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में 46.40 प्रतिशत अधिक है। बता दें, एक साल पहले इसी तिमाही में यस बैंक को 342.52 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

कितना मिला ब्याज

बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि जून तिमाही में उन्होंने 7719.15 करोड़ रुपये का ब्याज कमाया है। जोकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है। यस बैंक ने जून 2023 तिमाही में 6443.22 करोड़ रुपये का ब्याज कमाया था।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 4 शेयर फ्री, डिविडेंड भी दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान

एनपीए में नहीं हुआ कोई बदलाव

बैंक का नेट इंटररेस्ट इनकम 12.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ इस बार 2243.90 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 2000 करोड़ रुपये था। बता दें, यस बैंक के एनपीए में बदलाव नहीं देखने को मिला है। यह 1.7 प्रतिशत पर बरकरार है। वहीं, नेट एनपीए 0.5 प्रतिशत से बढ़कर 0.6 प्रतिशत हो गया है।

यस बैंक के नजरिए से अच्छी बात यह है कि डिपॉजिट में इजाफा हुआ है। अप्रैल से जून 2024 के दौरान कुल डिपॉजिट 2,65,072 करोड़ रुपये रहा है।

शुक्रवार को करीब 4 प्रतिशत टूट गए थे यस बैंक के शेयर

तिमाही नतीजों के आने से पहले यस बैंक शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली है। बैंक के शेयर शुक्रवार को 3.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.78 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले एक साल में यस बैंक के शेयरों की कीमतों में 42 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें