10 रुपये का यह शेयर अब 1000 रुपये के पार, 4 साल में 10000% की तूफानी तेजी
- बिड़ला ग्रुप की कंपनी एक्सप्रो इंडिया के शेयर पिछले 4 साल में 10000% से ज्यादा चढ़ गए हैं। इस अवधि में कंपनी के शेयर 10 रुपये से बढ़कर 1000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। एक्सप्रो इंडिया ने इस अवधि में निवेशकों को एक बार बोनस शेयर का तोहफा भी दिया है।
बिड़ला ग्रुप की कंपनी एक्सप्रो इंडिया के शेयर पिछले 4 साल में 10 रुपये से बढ़कर 1000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) के शेयरों ने पिछले 4 साल में 10000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न निवेशकों को दिया है। पिछले चार साल में एक बार कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा भी दिया है। एक्सप्रो इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1295.50 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 641.65 रुपये है।
4 साल में 1 लाख रुपये के बन गए 1 करोड़ से ज्यादा
एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) के शेयर 3 अप्रैल 2020 को 10.10 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 10 अप्रैल 2024 को 1054.50 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 4 साल में एक्सप्रो इंडिया के शेयरों में 10267 पर्सेंट का तगड़ा उछाल आया है। अगर किसी व्यक्ति ने 3 अप्रैल 2020 को एक्सप्रो इंडिया के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और कंपनी के शेयरों को न बेचा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 1.04 करोड़ रुपये होती। एक्सप्रो इंडिया ने जुलाई 2022 में निवेशकों को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया।
3 साल में 1765% चढ़ गए कंपनी के शेयर
एक्सप्रो इंडिया के शेयरों में पिछले 3 साल में जबरदस्त उछाल आया है। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयर 1765 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 9 अप्रैल 2021 को 56.13 रुपये पर थे। एक्सप्रो इंडिया के शेयर 10 अप्रैल 2024 को 1054.50 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में बिड़ला ग्रुप की कंपनी एक्सप्रो इंडिया के शेयरों में 60 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 655.55 रुपये से बढ़कर 1054.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। एक्सप्रो इंडिया का मार्केट कैप 2180 करोड़ रुपये के करीब है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।