Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़WOL 3D India IPO Listing 20 percent premium then hits 5 pc upper ciruit hits 189 rupees

लिस्ट होते ही इस शेयर को खरीदने टूट पड़े निवेशक, बाजार में भूचाल का भी नहीं पड़ा असर, ₹189 पर आया भाव

  • WOL 3D India IPO Listing: 3डी प्रिंटिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर डब्ल्यूओएल 3डी इंडिया के शेयर आज एनएसई पर लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयर ₹150 के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 20 प्रीमियम के प्रीमियम पर ₹180.05 पर लिस्ट हुए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Sep 2024 01:11 PM
share Share

WOL 3D India IPO Listing: 3डी प्रिंटिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर डब्ल्यूओएल 3डी इंडिया के शेयर आज एनएसई पर लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयर ₹150 के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 20 प्रीमियम के प्रीमियम पर ₹180.05 पर लिस्ट हुए। हालांकि, शेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद लिस्ट होते ही इस शेयर में जोरदार खरीदारी हुई और इसमें 5% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर ₹189.05 के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। बता दें कि डब्ल्यूओएल 3डी इंडिया का आईपीओ सोमवार 23 सितंबर को खुला था और बुधवार, 25 सितंबर को बंद हुआ। बता दें कि इस इश्यू को तीन दिन में कुल मिलाकर लगभग 374 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल हिस्से को 368 गुना से अधिक और गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए रिजर्व हिस्से को लगभग 749 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

क्या है डिटेल

एसएमई आईपीओ में 14.52 लाख शेयर शेयरों का एक फ्रेश इश्यू और 2.52 लाख शेयर की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है। कंपनी ने इश्यू से ₹25.56 करोड़ जुटाने का टारगेट रखा है, साथ ही शेयरों के फ्रेश इश्यू से ₹21.78 करोड़ जुटाने का टारगेट रखा है। इसका उपयोग वह उधार का भुगतान करने और कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करेगी। पिछले दो वित्तीय वर्षों में इसके कर पश्चात लाभ (पीएटी) में उल्लेखनीय उछाल देखा गया है। FY22, FY23 और FY24 के लिए, कंपनी का PAT क्रमशः ₹84.42 लाख, ₹2.41 करोड़ और ₹5 करोड़ था।

ये भी पढ़ें:1 पर 3 शेयर फ्री देगी यह कंपनी, सालों से बंद पड़ा है ट्रेडिंग, ₹3 है भाव

शेयर बाजार में भारी गिरावट

विदेशी पूंजी की निकासी तथा एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1100 अंक गिरकर 84,530.32 पर आ गया था। एनएसई निफ्टी 295 अंक लुढ़कर 25,885.85 पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,209.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें