विप्रो के मैनेजमेंट में भूचाल, एक के बाद एक कई बड़े इस्तीफे, शेयर भी धड़ाम
- मैनेजमेंट लेवल में भारी उथल- पुथल के बीच अब कंपनी की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) शुभा तत्त्वर्ती (Subha Tatavarti) ने भी इस्तीफा दे दिया है।
दिग्गज भारतीय आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। मैनेजमेंट लेवल में भारी उथल- पुथल के बीच अब कंपनी की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) शुभा तत्त्वर्ती (Subha Tatavarti) ने भी इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने आज सोमवार को शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी है। बता दें इससे पहले कंपनी के सीईओ थियरी डेलपोर्ट ने इस्तीफा दे दिया था। वहीं, मई महीने में कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) अमित चौधरी और APMEA प्रेसिडेंट अनीस चेंचाह के इस्तीफे की खबर थी। इधर, आज कारोबार के दौरान विप्रो के शेयर कारोबार के दौरान 2% तक टूटकर 485.25 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे।
कंपनी ने क्या कहा?
विप्रो ने शेयर बाजार से कहा कि चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर शुभा तत्त्वर्ती ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया और 16 अगस्त, 2024 से प्रभावी रूप से पद छोड़ देंगे। बता दें कि तत्त्वर्ती मार्च 2021 में अपने पूर्व सीईओ थियरी डेलपोर्ट के तहत विप्रो में शामिल हुई थीं। इस साल अप्रैल में नए सीईओ श्रीनि पल्लिया की नियुक्ति के बाद तत्त्वर्ती की "डेलापोर्ट कैंप" से चौथी बड़ी विदाई है।
जून तिमाही के नतीजे
सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो का नेट मुनाफा चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में सालाना आधार पर 4.6 प्रतिशत बढ़कर 3,003.2 करोड़ रुपये रहा। बेंगलुरु की कंपनी की आय हालांकि 2024-25 की पहली तिमाही में 3.8 प्रतिशत घटकर 21,963.8 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि उसे आगामी सितंबर तिमाही में आईटी सेवा कारोबार सेगमेंट से 260-265.2 करोड़ डॉलर तक आमदनी की उम्मीद है। विप्रो के सीईओ और प्रबंध निदेशक श्रीनी पलिया ने कहा कि कंपनी ने एक और तिमाही में एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के बड़े सौदे हासिल किए। उन्होंने कहा कि कंपनी के शीर्ष खातों में वृद्धि जारी है, साथ ही 'अमेरिका 1' रणनीतिक बाजार इकाई (एसएमयू), बैंक, वित्तीय सेवा और बीमा (बीएफएसआई) और उपभोक्ता क्षेत्रों में वृद्धि हुई।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।