Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Wipro bonus share 11 ratio since 2019 q2 result also released

6 साल बाद दिग्गज कंपनी ने एक बार फिर 1 पर 1 बोनस शेयर देने का किया ऐलान, आपका है दांव?

  • Wipro Bonus Share: तिमाही नतीजों के साथ ही कंपनी ने साल 2019 के बाद एक बार फिर 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने की भी घोषणा की है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने 13 बार बोनस शेयर बांटे हैं। कंपनी के शेयर आज 528.70 रुपये पर बंद हुए हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 05:00 PM
share Share

Wipro Q2 Results: बेंगलुरू बेस्ड आईटी कंपनी विप्रो ने आज गुरुवार 17 अक्टूबर, 2024 को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। आईटी प्रमुख विप्रो ने गुरुवार को कहा कि सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 21% बढ़कर 3,209 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 2,646 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 22,302 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही के 22,516 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है। तिमाही नतीजों के साथ ही कंपनी ने साल 2019 के बाद एक बार फिर 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने की भी घोषणा की है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने 13 बार बोनस शेयर बांटे हैं। कंपनी के शेयर आज 528.70 रुपये पर बंद हुए हैं।

विप्रो बोनस शेयर हिस्ट्री

विप्रो ने अपना पिछला बोनस इश्यू 2019 में 1:3 रेशियो में घोषित किया था। स्टॉक 6 मार्च, 2019 को एक्स-बोनस हो गया। विप्रो ने 2017 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयरों की घोषणा की थी। इससे पहले विप्रो ने 2010 में 2:3 के रेशियो में बोनस शेयरों की घोषणा की थी। इसने 2005 में (1:1) और 2004 (2:1) बोनस शेयरों की घोषणा की थी। साल 1997 में विप्रो ने 2:1 के बोनस शेयर की घोषणा की। कंपनी 1995 और 1992 में 1:1 बोनस शेयर का ऐलान किया था। पिछले साल, आईटी प्रमुख भी शेयर बायबैक योजना लेकर आया था।

ये भी पढ़ें:Hyundai IPO को 2.30 गुना सब्सक्रिप्शन, इस सेगमेंट से पूरा भर गया इश्यू

कंपनी ने क्या कहा?

विप्रो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक श्रीनि पल्लिया ने कहा कि दूसरी तिमाही में मजबूत क्रियान्वयन से मदद मिली, जिससे कंपनी राजस्व वृद्धि, बुकिंग तथा मुनाफे के मामले में अपनी उम्मीदों को पूरा करने में सक्षम हुई। कंपनी के बोर्ड मेंबर ने 1:1 में बोनस शेयर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। रिकॉर्ड तिथि तक कंपनी के पात्र शेयरधारकों को प्रत्येक पूर्ण-चुकता शेयर पर दो रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर दिया जाएगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें