IPO हो तो ऐसा: 386% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट, एक ही दिन में ₹75 से ₹365 पर पहुंच गया एनर्जी शेयर
- Winsol Engineers IPO: विंसॉल इंजीनियर्स आईपीओ आज मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया।
Winsol Engineers IPO: विंसॉल इंजीनियर्स आईपीओ आज मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई। रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के शेयर पहले ही दिन 386% से अधिक का मुनाफा करा दिया। विंसॉल इंजीनियर्स के शेयर एनएसई पर 386% प्रीमियम के साथ 365 रुपये पर लिस्ट हुए। इसका प्राइस बैंड 75 रुपये तय किया गया था।
मिला था जबरदस्त रिस्पान्स
आपको बता दें कि इस आईपीओ को पहले दिन से ही निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पान्स मिल रहा था। निवेशकों ने 3 दिन तक 46.86 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे, जो 22.32 लाख इक्विटी शेयरों के ऑफर साइज से 209.98 गुना अधिक था। रिटेल निवेशकों ने इस इश्यू को सबसे अधिक सब्सक्राइब किया। उन्होंने अपने रिजर्व हिस्से से 357.4 गुना अधिक सब्सक्राइब किया। गैर-संस्थागत निवेशक दूसरे स्थान पर थे, जिन्होंने आवंटित कोटा से 200.66 गुना बोली लगाई, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों ने उनके लिए निर्धारित हिस्से से 16.5 गुना अधिक बोली लगाई।
6 मई को खुला था इश्यू
आपको बता दें कि यह इश्यू निवेश के लिए 6 मई को ओपन हुआ था। निवेशक इसमें 9 मई तक दांव लगा सकते थे। । रिन्यूएबल एनर्जी उद्योग को सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी विंसॉल ने अपने इइश्यू का प्राइस बैंड 71-75 रुपये प्रति शेयर तय किया था। जामनगर स्थित इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और कमीशनिंग कंपनी पवन और सौर ऊर्जा उत्पादन कंपनियों के लिए प्लांट बैलेंस (बीओपी) समाधान प्रदान करती है। आईपीओ में केवल एक नया इश्यू कंपोनेंट शामिल है, इसलिए संपूर्ण इश्यू आय कंपनी को जाएगी।
घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी
घरेलू बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 225.92 अंक चढ़कर 73,002.05 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 78.65 अंक की बढ़त के साथ 22,182.70 अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। नेस्ले, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक और आईटीसी के शेयरों को नुकसान हुआ। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।