Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Will the price of petrol and diesel decrease price of 1 liter of petrol is less than rs 3 in these 3 countries

क्या पेट्रोल-डीजल के घटेंगे दाम? इन 3 देशों में ₹3 से भी कम है 1 लीटर पेट्रोल का भाव

  • Petrol Diesel Price Today 17 September: पोर्ट ब्लेयर में 82.42 रुपये में एक लीटर पेट्रोल मिल रहा है तो डीजल 78.01 रुपये में। वहीं, दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल ईरान में 2.40 रुपये लीटर है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 01:08 AM
share Share
पर्सनल लोन

Petrol Diesel Price Today 17 September: पेट्रोल-डीजल के सस्ता होने की उम्मीद के बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज ईंधन के रेट जारी कर दी हैं। आज भी भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा रहा है और रोजाना सुबह छह बजे जारी होने वाले रेट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, ब्लूमबर्ग एनर्जी पर ब्रेंट क्रूड का नवंबर का वायदा भाव 72.88 डॉलर प्रति बैरल है। जबकि, डब्ल्यूटीआई अब 70.41 डॉलर प्रति बैरल है। बता दें क्रूड ऑयल मार्च 2024 के बाद से 20 फीसद सस्ता हो गया है।

ये भी पढ़े:कच्चे तेल में गिरावट से पेट्रोल-डीजल के रेट में 6-7 रुपये की कटौती की उम्मीद

यहां 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 3 रुपये से भी कम

वैसे तो अंडमान निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में 82.42 रुपये में एक लीटर पेट्रोल मिल रहा है तो डीजल 78.01 रुपये में। वहीं, दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल ईरान में 2.40 रुपये लीटर है। ग्लोबल पेट्रोल प्राइस डॉट कॉम के मुताबिक लीबिया में पेट्रोल 2.64 और वेनेजुएला में 2.93 रुपये लीटर है। लाइव मिंट के मुताबिक भारत में सबसे महंगा पेट्रोल आदिलाबाद में 109.41 रुपये लीटर बिक रहा है। दिल्ली में पेट्रोल 94.72 और डीजल 87.62 रुपये लीटर है।

भारत के पड़ोसी देशों में क्या हैं पेट्रोल के रेट

भारत के सबसे गरीब पड़ोसी देश भूटान में पेट्रोल यहां से भी सस्ता है। ग्लोबल पेट्रोल प्राइस डॉट कॉम पर दिए गया आंकड़ों के मुताबिक भूटान में पेट्रोल की औसत कीमत 68.47 रुपये प्रति लीटर है। पाकिस्तान में 78.03 रुपये तो म्यांमार में 88.91 रुपये लीटर पड़ रहा है। चीन में एक लीटर पेट्रोल की औसत कीमत 98.10 रुपये है तो भारत में 100.97 रुपये। नेपाल में पेट्रोल की कीमत भारत से अधिक है। यहां पेट्रोल की कीमत 101.82 रुपये प्रति लीटर है। जबकि, श्रीलंका में 105.35 रुपये।

सरकार ने क्या कहा

पेट्रोलियम सचिव ने कहा है कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमत लंबे समय तक कम रहती है तो तेल कंपनियां खुदरा कीमतों में कटौती पर विचार करेंगी। अमूमन, कच्चे तेल की कम कीमतों और किसी आगामी चुनाव के कारण दामों में कटौती हुई है। अगले 20 दिनों में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं। फिर साल के अंत में महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव होने हैं।

राज्य पेट्रोल डीजल (₹/लीटर)

अंडमान और निकोबार 82.42 78.01

आंध्र प्रदेश 108.29 96.17

अरुणाचल प्रदेश 90.92 80.44

असम 97.14 89.38

बिहार 105.18 92.04

चंडीगढ़ 94.24 82.40

छत्तीसगढ़ 100.39 93.33

दादरा और नगर हवेली 92.51 88.00

दमन और दीव 92 .32 87.81

दिल्ली 94.72 87.62

गोवा 96.52 88.29

गुजरात 94.71 90.39

हरियाणा 94.24 82.40

हिमाचल प्रदेश 95.89 87.93

जम्मू और कश्मीर 99.28 84.61

झारखंड 97.81 92.56

कर्नाटक 102.86 88.94

केरल 107.56 96.43

मध्य प्रदेश 106.47 91.84

महाराष्ट्र 103. 44 89.97

मणिपुर 99.13 85.21

मेघालय 96.34 87.11

मिजोरम 93.93 80.46

नागालैंड 97.70 88.81

ओडिशा 101.06 92.64

पुड्डचेरी 94.34 84.55

पंजाब 94.24 82.40

राजस्थान 104.88 90.36

सिक्किम 101.50 88.80

तमिलनाडु 100.75 92.34

तेलंगाना 107.41 95.65

त्रिपुरा 97.47 86.50

उत्तर प्रदेश 94.56 87.66

उत्तराखंड 93.45 88.32

पश्चिम बंगाल 104.95 91.76

स्रोत: लाइव मिंट

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें