Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Will the old PAN card become useless How to get a new card with QR code

क्या पुराना PAN कार्ड हो जाएगा बेकार? कैसे मिलेगा QR कोड वाला नया कार्ड

  • PAN 2.0 F&Q: केंद्रीय कैबिनेट ने पैन कार्ड को अपग्रेड करने के लिए पैन 2.0 प्रोजेक्ट को सोमवार को मंजूरी दे दी। पैन कार्ड (PAN Card) अब क्यूआर कोड के साथ जारी होंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि जिनके पास पुराने कार्ड हैं, क्या उन्हें दोबारा अप्लाई करना पड़ेगा?

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 09:32 AM
share Share
Follow Us on

PAN 2.0 F&Q: केंद्रीय कैबिनेट ने पैन कार्ड को अपग्रेड करने के लिए पैन 2.0 प्रोजेक्ट को सोमवार को मंजूरी दे दी। पैन कार्ड (PAN Card) अब क्यूआर कोड के साथ जारी होंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि जिनके पास पुराने कार्ड हैं, उन्हें क्यूआर कोड वाला नया पैन कार्ड कैसे मिलेगा? क्या उन्हें दोबारा अप्लाई करना पड़ेगा? आपके मन में उठ रहे इन सवालों का जवाब यहां है..

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पैन नंबर बदलने की कोई जरूरत नहीं है। इस प्रोजेक्ट पर 1,435 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

क्या आपको नया पैन कार्ड मिलेगा?

हां, आपको नया पैन कार्ड मिलेगा। मौजूदा पैन कार्ड धारकों को कुछ भी बदलने या नए कार्ड के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।

नए पैन कार्ड में आपको क्या नई सुविधाएं मिलेंगी?

वैष्णव के अनुसार, नए कार्ड में क्यूआर कोड जैसी सुविधाएं होंगी। सरकार का लक्ष्य डिजिटल इंडिया के तहत पैन 2.0 परियोजना को सक्षम करना है। यह सरकारी एजेंसियों के सभी डिजिटल सिस्टम के लिए पैन को एक सामान्य पहचानकर्ता के रूप में योग्य बना देगा।

क्या आपको पैन अपग्रेडेशन के लिए पेमेंट करना होगा?

नहीं। अश्विनी ने कहा कि पैन अपग्रेडेशन निःशुल्क होगा और यह आपको डिलीवर किया जाएगा।

नया पैन कार्ड जारी करने की जरूरत क्यों पड़ी

अभी सॉफ्टवेयर 15 से 20 साल पुराने वैष्णव ने कहा, अभी तक पैन कार्ड को ऑपरेट करने वाले सॉफ्टवेयर 15 से 20 साल पुराने हैं, जिनमें कई तरह की परेशानी आती है। नए सिस्टम के तहत पैन कार्ड से जुड़ी सारी व्यवस्था को डिजिटल रूप से तैयार किया जाएगा, जिससे शिकायतों का समय पर निस्तारण हो सकेगा।

करदाताओं के लिए इसका क्या मतलब है

लगभग 78 करोड़ पैन पहले ही जारी किए जा चुके हैं। उनमें से 98% व्यक्तियों के पास हैं। पैन 2.0 प्रोजेक्ट तेज सर्विसेज और इफीशिएंसी के जरिए टैक्सपेयर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा। तेज प्रोसेसिंग के लिए आसान टैक्सपेयर रजिस्ट्रेशन और सर्विसेज का फायदा मिलेगा।

क्या होगा फायदा

नई प्रणाली का उद्देश्य वर्तमान पैन/टैन 1.0 इको-सिस्टम को अपग्रेड करना, कोर और नॉन-कोर पैन/टैन गतिविधियों और पैन सत्यापन सेवा को कंसॉलिडेट करना है। पैन 2.0 के लाभों के बारे में बताते हुए वैष्णव ने कहा, "शिकायत निवारण प्रणाली को अपडेट किया जा रहा है। डेटा की सुरक्षा के लिए, पैन डेटा वॉल्ट सिस्टम स्थापित किया जा रहा है। एकीकृत पोर्टल होने से अन्य पोर्टलों पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।"

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें