Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Why is ZEEL Share which has caused a big blow to investors up more than 6 percent today

निवेशकों को बड़ी चोट देने वाले इस शेयर में आज क्यों है 6% से अधिक की उछाल?

  • ZEEL Share Price: जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में 6% से अधिक की उछाल दर्ज की जा रही है। यह इस साल अप्रैल के बाद से शेयर में एक दिन में सबसे बड़ी बढ़त है। आइए जानें इस उछाल के पीछे राज क्या है?

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Fri, 12 July 2024 12:59 PM
share Share

ZEEL Share Price: शेयर मार्केट की ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचने के साथ ही शुक्रवार को जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में 6% से अधिक की उछाल दर्ज की जा रही है। यह इस साल अप्रैल के बाद से शेयर में एक दिन में सबसे बड़ी बढ़त है। दरअसल ZEEL ने गुरुवार को एक्सचेंजों को बताया कि कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 16 जुलाई को है। इसमें सभी स्वीकार्य तरीकों से एक या एक से अधिक चरणों में सिक्योरिटिज इश्यू के जरिए फंड जुटाने के प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। इसमें प्राइवेट प्लेसमेंट, क्यूआईपी, तरजीही निर्गम या अन्य तरीके शामिल हैं।

सीएनबीसी टीवी 18 की खबरों के मुताबिक 6 जून को जीएंटरटेनमेंट के बोर्ड ने ₹2,000 करोड़ तक फंड जुटाने को मंजूरी दी थी। कंपनी ने कहा था कि इससे उन्हें मीडिया में फ्यूचर ग्रोथ के अवसरों का लाभ उठाने के लिए अपनी स्ट्रैटजिक फ्लैक्सिबिलिटी बढ़ाने में मदद मिलेगी।

 

ये भी पढ़ें:बजट में कुछ बड़े फैसले ले सकती है सरकार, 10 लाख से अधिक इनकम वालों को राहत संभव

इस अपडेट के बाद शुक्रवार को जी के शेयर 6 प्रतिशत से अधिक उछले। इस उछाल के बावजूद की जी एंटरटेनमेंट के शेयर इस साल अब तक 45% नीचे हैं। पिछले चार महीनों में शेयर में तेजी आई है, लेकिन जनवरी-मार्च के बीच इसमें तेज गिरावट देखी गई थी। पिछले छह महीने में इसने 37.28 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। आज यह 149 रुपये पर खुला और दिन के हाई 159.39 रुपये पर पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का हाई 299.70 रुपये और लो 125.50 रुपये है।

सोनी के साथ मर्जर डील रद्द होने पर क्रैश हो गया था स्टॉक

सोनी के साथ कंपनी के प्रस्तावित 10 अरब डॉलर के मर्जर डील को रद्द होने के बाद शेयर क्रैश हो गए थे। जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में एक दिन में 30% से अधिक की गिरावट आई थी, जो सबसे बड़ी एक दिन की रिकॉर्ड गिरावट थी। इस घटना के बाद ब्रोकरेज ने भी जी एंटरटेनमेंट पर डाउनग्रेड जारी किए थे।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें