Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Why is the trend of Gold ETF increasing in India while it is declining all over the world

भारत में क्यों बढ़ रहा Gold ETF का ट्रेंड, जबकि दुनियाभर में हो रही गिरावट

  • Gold ETF: इस साल नवंबर महीने में लगातार आठवें महीने गोल्ड ईटीएफ में रिकॉर्ड धनराशि का निवेश हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस महीने गोल्ड ईटीएफ में कुल 17.5 करोड़ डॉलर (करीब 1484 करोड़ रुपये) का निवेश किया गया है।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमTue, 10 Dec 2024 06:07 AM
share Share
Follow Us on

Gold ETF: दुनियाभर में गोल्ड ईटीएफ (इक्विटी ट्रेडेड फंड) की मांग में कमी आई है, लेकिन भारत में इसे लेकर निवेशकों की रुचि लगातार बढ़ रही है। इस साल नवंबर महीने में लगातार आठवें महीने गोल्ड ईटीएफ में रिकॉर्ड धनराशि का निवेश हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस महीने गोल्ड ईटीएफ में कुल 17.5 करोड़ डॉलर (करीब 1484 करोड़ रुपये) का निवेश किया गया है।

बाजार जानकारों का कहना है कि इस साल एक भी गोल्ड बॉन्ड न जारी होने के बाद निवेशकों का ट्रेंड गोल्ड ईटीएफ में ज्यादा बढ़ा है। यही कारण है कि भारत में गोल्ड ईटीएफ की मांग बढ़ी है और इसमें निवेश लगातार बढ़ रहा है। अक्टूबर के बाद नवंबर में भी निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ को हाथों-हाथ लिया है। इस साल सिर्फ अप्रैल में ही गोल्ड में 396 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी।

ये भी पढ़ें:Explainer: कैरेट के हिसाब कैसे तय होती है सोने की कीमत, कैसे पहचाने असली-नकली
ये भी पढ़ें:आधार अपडेट करने से लेकर ITR भरने तक 15 दिसंबर से पहले कर लें ये काम

बदले नियमों से भी बढ़ा आकर्षण

जानकार कहते हैं कि इस साल केंद्र सरकार ने पूर्ण बजट में गोल्ड ईटीएफ से जुड़े कर नियमों में बदलाव किया है। इनके मुताबिक गोल्ड ईटीएफ को एक साल की अवधि पूरा होने के बाद बेचने पर 12.5 प्रतिशत की दर से पूंजीगत लाभ कर लगेगा। पहले यह निवेशक के कर स्लैब के हिसाब से लगता था। नियमों में इस बदलाव से निवेशकों के लिए अब गोल्ड ईटीएफ पहले की तुलना में ज्यादा आकर्षक हो गया है।

दुनियाभर में घट गया निवेश

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, दुनियाभर में लगातार छह महीने (मई-अक्टूबर) तक निवेश में बढ़ोतरी के बाद नवंबर में गोल्ड ईटीएफ में निवेश घटा है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने वैश्विक स्तर पर गोल्ड ईटीएफ में निवेश 2.1 अरब डॉलर यानी 28.6 टन कम हुआ। चीन में सबसे ज्यादा 14.5 करोड़ डॉलर का निवेश घटा है। यह 20 महीनों की सबसे बड़ी गिरावट है।

इसके अलावा यूरोप, एशिया और अन्य क्षेत्रों में निवेश घट गया। यूरोप में ही लगातार 11वें महीने नवंबर में गोल्ड ईटीएफ में निवेश में कमी आई है। इस दौरान सिर्फ नार्थ अमेरिका में बढ़ोतरी देखने को मिली।

भारत में बढ़ता निवेश

नवंबर 1484

अक्तूबर 1961

सितंबर 1,233

अगस्त 1,611

जुलाई 1,337

जून 726

मई 827

(आंकड़े करोड़ रुपये में)

इसलिए बढ़ रहा ट्रेंड

- अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती

- डॉलर का मजबूत प्रदर्शन

- वैश्विक और घरेलू स्तरों पर सोने में जोरदार तेजी

- सोने की घरेलू मांग में उछाल

आरबीआई ने अक्टूबर में सर्वाधिक सोना खरीदा

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक अक्टूबर में दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने 60 टन सोना खरीदा जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 27 टन सोना खरीदने के साथ सबसे आ रहा। भारत ने अक्टूबर महीने में अपने स्वर्ण भंडार यानी गोल्ड रिजर्व में 27 टन सोने की बढ़ोतरी की, जिससे इस साल जनवरी से अक्टूबर तक उसकी कुल सोना खरीद बढ़कर 77 टन हो गई। आरबीआई की यह स्वर्ण खरीद पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले पांच गुना वृद्धि दर्शाती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें