Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़why is the stock market skyrocketing today these are the 5 big reasons for the bumper jump

आखिर आज क्यों आसमान छू रहा शेयर मार्केट, बंपर उछाल के ये हैं 5 बड़े कारण

Stock Market Latest Updates: मार्केट में चौतरफा तेजी है। मिड कैप, स्मॉल कैप और लॉर्ज कैप इंडेक्स में उछाल है। निफ्टी फार्मा को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर है। निफ्टी 50 इंडेक्स 24,420 के स्तर पर खुला और कुछ ही मिनटों में 24,737.80 तक पहुंच गया।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 10:35 AM
share Share
Follow Us on
आखिर आज क्यों आसमान छू रहा शेयर मार्केट, बंपर उछाल के ये हैं 5 बड़े कारण

Stock Market Latest Updates: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का असर आज सोमवार को भारतीय शेयर मार्केट पर देखने को मिल रहा है। मार्केट में चौतरफा तेजी है। मिड कैप, स्मॉल कैप और लॉर्ज कैप इंडेक्स में उछाल है। निफ्टी फार्मा को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर है। निफ्टी 50 इंडेक्स 24,420 के स्तर पर खुला और कुछ ही मिनटों में 24,737.80 तक पहुंच गया। सेंसेक्स 80,803 पर खुलकर 81,830 के ऊंचाई को छुआ, यानी 2300 अंक से ज्यादा की तेजी। आइए जानें आखिर क्यों आज आसमान छू रहा है शेयर मार्केट, बंपर उछाल के कौन से हैं वो 5 बड़े कारण ....

1. भारत-पाक युद्धविराम: मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे ने कहा, "निवेशकों के लिए सबसे बड़ी राहत भारत-पाक तनाव कम होना है। ऐतिहासिक रूप से, जब भी जंग के बादल छंटते हैं, बाजार में तेजी आती है।"

2. अमेरिका-चीन और यूके के ट्रेड डील: प्रॉफिटमार्ट के अविनाश गोरक्षकर ने बताया, "अमेरिका-चीन और यूके के बीच टैरिफ झगड़े कम होने से ग्लोबल मार्केट्स में उम्मीद बढ़ी है। इसका फायदा भारत को भी मिल रहा है।" HDFC सिक्योरिटीज के देवर्ष वकील ने कहा, "चीन और अमेरिका की बातचीत ने निवेशकों को राहत दी है।"

3. भारत-यूके ट्रेड डील: गोरक्षकर ने आगे कहा, "पिछले हफ्ते भारत-यूके के बीच व्यापार समझौते ने निर्यात-आयात व्यापार को बढ़ावा देने की उम्मीद जगाई है। यह बाजार में उत्साह का एक कारण है।"

ये भी पढ़ें:इंडिया-यूके एफटीए से खुलेंगे नए अवसर, भारतीय कंपनियों को मिलेगा ब्रिटेन का बाजार

4. विदेशी निवेशकों (FII) की खरीदारी: लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट्स के अंशुल जैन ने बताया, "FII लगातार भारतीय शेयरों में पैसा लगा रहे हैं। युद्धविराम के बाद यह रफ्तार और तेज हो सकती है।"

5. AMFI के मजबूत आंकड़े: एसआईपी (SIP) के जरिए म्यूचुअल फंड्स में अप्रैल में 26,632 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो नया रिकॉर्ड है। यह आम निवेशकों के भरोसे को दिखाता है।

ये भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान में सीज फायर के बाद 25000 के लेवल को टच कर सकता है निफ्टी

विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर निफ्टी 24,190 के प्रतिरोध स्तर को टिककर पार करता है, तो 24,480 और फिर 25,000 का लक्ष्य संभव है। हालांकि, वैश्विक घटनाक्रम और कमाई के नतीजे बाजार को प्रभावित कर सकते हैं। फिलहाल, तेजी का रुख बरकरार है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें