Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़why is the share market falling nearly 13 lakh crore rupees have sunk in 2 days

क्यों गिर रहा शेयर मार्केट? 2 दिन में करीब 13 लाख करोड़ रुपये डूबे

  • Share Market Highlights: शेयर मार्केट में मंगलवार को निवेशकों को 9 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। वहीं, बीते दो दिन में करीब 13 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमWed, 23 Oct 2024 05:34 AM
share Share

Share Market Highlights: घरेलू शेयर मार्केट में मंगलवार को निवेशकों को नौ लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। वहीं, बीते दो दिन में करीब 13 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं। क्योंकि, विदेशी निवेशक लगतार शेयर बेचकर निकल रहे हैं। यह बिकवाली मंगलवार को भी जारी रही और मार्केट धड़ाम हो गया। सेंसेक्स 930 अंक लुढ़क कर 81 हजार से नीचे आ गया। यह इसका दो माह का निचला स्तर है। निफ्टी भी 24,500 के स्तर से नीचे आ गया।

सेंसेक्स 930.55 अंक का गोता लगाते हुए 80,220.72 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 309 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 24,472.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 24,445.80 अंक के निचले स्तर तक चला गया था। निफ्टी भी 14 अगस्त के बाद निचले स्तर पर फिसल चुका है। इस बड़ी गिरावट की वजह से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 9.19 लाख करोड़ रुपये घटकर 444.45 लाख रुपये पर आ गया।

शेयर मार्केट में गिरावट के 5 कारण

1. प्रमुख कंपनियों के दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजे

2. विदेशी निवेशकों का चीन की ओर रुख

3. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अनिश्चितता

4. अमेरिकी फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कम कटौती की संभावना

5. दुनियाभर में बढ़ता भू-राजनीतिक संकट

मिड कैप, स्मॉल कैप कंपनियों के शेयर बुरी तरह टूटे

बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर मुनाफा वसूली हुई, जिससे मिडकैप में 2.52 प्रतिशत और स्मॉलकैप में 3.81 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई। पिछले दो कारोबारी सत्रों में मिडकैप सूचकांक पांच फीसदी तक फिसल चुका है। मंगलवार को बीएसई में कुल 4059 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3430 में बिकवाली, जबकि 557 में खरीदारी हुई। वहीं 72 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

लगातार पैसा निकाल रहे विदेशी निवेशक

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और वैश्विक बाजारों में नरमी से घरेलू बाजार प्रभावित हुआ। इसके अलावा, अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल बढ़ने और चीन में प्रोत्साहन उपायों की घोषणा से एफआईआई भारतीय बाजार से पैसे निकाल रहे हैं, जिसका बाजार पर प्रतिकूल असर दिख रहा है। विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को 3,978 करोड़ मूल्य के शेयर बेचे। इससे पहले सोमवार को 2,261.83 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे थे।

पहले ही दिन 7% फिसला हुंदै मोटर का शेयर

दक्षिण कोरियाई वाहन मैन्युफैक्चरर हुंदै की भारतीय यूनिट हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयर की मंगलवार को बाजार में खराब शुरुआत हुई। कंपनी का शेयर अपने 1,960 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले सात प्रतिशत से अधिक गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई पर कंपनी का शेयर 1,931 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ और अंत में 7.12 फिसल कर 1,820.40 रुपये पर बंद हुआ।

ये सेक्टर सबसे ज्यादा टूटे

इंडस्ट्रियल्स 3.51

रियल्टी 3.29

कैपिटल गुड्स 2.95

कमोडिटीज 2.80

धातु 2.99

पावर 2.64

यूटिलिटीज 2.64

टेलीकॉम 2.63

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें