क्यों बढ़ रहा जीएसटी कलेक्शन? सरकार का खजाना इतना भरा कि टूट गए सारे रिकॉर्ड
- अप्रैल 2024 में रिकॉर्ड 2.10 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ है। इससे पहले अप्रैल 2023 में 1.87 लाख करोड़ का सर्वाधिक जीएसटी प्राप्त हुआ था
आर्थिक मोर्चे पर देश ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। अप्रैल 2024 में रिकॉर्ड 2.10 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ है। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। यह पहली बार है जब जीएसटी कलेक्शन ने दो लाख करोड़ के स्तर को पार किया है। इससे पहले अप्रैल 2023 में 1.87 लाख करोड़ रुपये का सर्वाधिक जीएसटी राजस्व प्राप्त हुआ था।
घरेलू लेन-देन और आयात में इजाफा
वित्त मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, घरेलू लेन-देन में 13.4% और आयात में 8.3% की बढ़ोतरी होने से जीएसटी कलेक्शन में यह जबरदस्त उछाल आया है। सकल जीएसटी कलेक्शन में सालाना आधार पर 12.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। रिफंड के बाद शुद्ध जीएसटी आय 1.92 लाख करोड़ की रही है।
इसमें सालाना आधार पर 17.1 प्रतिशत का उछाल आया है। वहीं, मार्च के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.78 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा, जबकि एक साल पहले अप्रैल 2023 में यह 1.87 लाख करोड़ रुपये था।
मासिक औसत में लगातार बढ़ोतरी
कर विशेषज्ञ योगेंद्र कपूर ने कहा कि जीएसटी कलेक्शन विकास के मोर्चे पर स्वस्थ आर्थिक गति का संकेत देता है। जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के शुरुआती दौर में इसका औसत मासिक कलेक्शन करीब 85,000 से 95,000 करोड़ रुपये था।
जीएसटी प्रणाली में लगातार हुए सुधारों से जीएसटी कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 में औसत मासिक जीएसटी कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया, जो इससे पहले के वित्त वर्ष में 1.5 लाख करोड़ रुपये था। अब यह औसत बढ़कर 1.80 लाख करोड़ के करीब पहुंच गया है।
आर्थिक गतिविधियों में तेजी से यह उपलब्धि हासिल की : सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि आर्थिक गतिविधियों में तेजी और कर कलेक्शन में दक्षता के दम पर माल एवं सेवा कर कलेक्शन दो लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। सीतारमण ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर इस मील के पत्थर को हासिल करने में राजस्व विभाग के केंद्रीय और राज्य अधिकारियों तथा केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के ईमानदार और सहयोगात्मक प्रयासों' की सराहना की। सीतारमण ने यह भी कहा, आईजीएसटी निपटान को लेकर राज्यों का कोई बकाया नहीं है।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
1. टैक्स चोरी करना अब संभव नहीं
जीएसटी एक्सपर्ट और सीए, शिल्पी गुप्ता ने हिन्दुस्तान को बताया कि जीएसटी अब पूरी तरह से ऑटोमेटेड मोड में काम कर रहा है। इसके चलते अब टैक्स चोरी करना या फर्जीवाड़ा करना संभव नहीं है। वहीं, विभाग ने भी कर चोरी पर सख्ती बढ़ाई है। देश में कई जगह छापेमारी कर टैक्स चोरी पकड़ी गई है। इन सब कारणों से जीएसटी क्लेशन लगातार बढ़ रहा है।
2. आईटीसी के फर्जीवाड़े पर लगाम का असर
जीएसटी विशेषज्ञ ब्रिजेश वर्मा ने बताया कि अब बिजनेस कम्युनिटी सरकार की मंशा को समझ गई है। जीएसटी का रिकॉर्ड कलेक्शन उसी का परिणाम है। सरकार ने पिछले कुछ समय से जो सख्ती दिखाई है, उससे आईटीसी के हो रहे फर्जीवाड़े पर कुछ हद तक लगाम लग गई है।
क्यों बढ़ रहा जीएसटी कलेक्शन
-भारत में मजबूत मांग और खपत
-सेवा और विनिर्माण क्षेत्र में तेजी
-ई-इन्वॉइसिंग में बढ़ोतरी
-विनियामक अनुपालन में इजाफा
-नए करदाताओं में बढ़ोतरी
-डिजिटलीकरण एवं पारदर्शिता
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।