Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Why is eKYC necessary for LPG consumers how long will the process last

LPG उपभोक्ताओं के लिए क्यों है eKYC जरूरी, कब तक चलेगी प्रक्रिया

  • ई-केवाईसी की प्रक्रिया उन फर्जी ग्राहकों को अलग करने के लिए की जाती है, जिनके नाम पर बुक कराई गई रसोई गैस का इस्तेमाल कॉमर्शियल जगहों में किया जाता है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Thu, 11 July 2024 06:32 AM
share Share

LPG eKYC: पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां फर्जी उपभोक्ताओं को हटाने के लिए रसोई गैस ग्राहकों का आधार के जरिये ई-केवाईसी सत्यापन कर रही हैं। आधार की मदद से ई-केवाईसी (ऑनलाइन ग्राहक सत्यापन) की प्रक्रिया उन फर्जी ग्राहकों को अलग करने के लिए की जाती है, जिनके नाम पर बुक कराई गई रसोई गैस का इस्तेमाल वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में किया जाता है।

परिवारों को 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर 803 रुपये की दर से खरीदना पड़ता है, जबकि होटल एवं रेस्तरां जैसे कॉमर्शियल जगहों को 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल सिलेंडर 1,646 रुपये में मिलता है। वहीं, लखनऊ में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 840.50 रुपये तो कॉमर्शियल सिलेंडर 1758.50 रुपये में मिल रहा है। पंजाब के अमृतसर में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज गुरुवार 11 जुलाई को 1743.5 रुपये है तो घरेलू की 844 रुपये।

पुरी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट में कहा। उनका यह पोस्ट केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन के जवाब में आया है, जिन्होंने इस निर्णय के चलते आम आदमी को 'अप्रत्याशित मुश्किल' पेश आने की बात कही थी। सतीशन ने पुरी को लिखे एक पत्र में यह मामला उठाया था।

कब तक होगी ई-केवाईसी

ईकेवाईसी की प्रक्रिया पिछले आठ महीने से चल रही है। केंद्रीय मंत्री पुरी ने ईकेवाईसी की अंतिम तिथि को लेकर स्पष्ट कर दिया कि ईकेवाईसी कंप्लीट करने के लिए कोई टाइम लिमिट नहीं है।

कैसे करें ई-केवाईसी

एलपीजी डिलीवरी कर्मी ग्राहक को एलपीजी सिलेंडर देते समय क्रेडेंशियल सत्यापित करते हैं। डिलीवरी ब्वाय अपने मोबाइल फोन पर एक ऐप के जरिए से ग्राहक के आधार क्रेडेंशियल कैप्चर करते हैं। ग्राहक को एक ओटीपी मिलता है, जिससे ई-केवाइसी पूरी हो जाती है। इसके अलावा ग्राहक अपनी सुविधानुसार वितरक शोरूम से भी संपर्क कर सकते हैं। वहीं, एलपीजी उपभोक्ता आईओसी, एचपीसीएल जैसी कंपनियों के ऐप भी इंस्टॉल कर सकते हैं और अपने आप ई केवाईसी पूरा कर सकते हैं।

इन शहरों में आज इस रेट पर मिल रहे घरेलू एलपीजी सिलेंडर

श्रीनगर   919

पटना   901

कन्या कुमारी   887

रांची   860.5

इंदौर   831

कोलकाता   829

देहरादून   830

चेन्नई   818.5

स्रोत: आईओसी

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें