Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Why do companies want to increase the price of CNG What are the rates of petrol and diesel today

सीएनजी के दाम क्यों बढ़ाना चाहती हैं कंपनियां? आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

  • इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और अडानी टोटल गैस लिमिटेड जैसी शहरी गैस कंपनियां सीएनजी की खुदरा कीमत बढ़ाना चाहती हैं। वहीं, कच्चा तेल 70 डॉलर के करीब आ गया है। पेट्रोल-डीजल के रेट भी जारी हो गए हैं।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमMon, 18 Nov 2024 06:36 AM
share Share
Follow Us on

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और अडानी टोटल गैस लिमिटेड जैसी शहरी गैस कंपनियां सस्ती गैस की आपूर्ति में एक महीने में दूसरी बार कटौती के बाद सीएनजी की कीमतों में वृद्धि पर विचार कर रही हैं। दूसरी ओर कच्चे तेल की कीमत एक बार फिर 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गई है। इस बीच रोजाना की तरह ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के रेट भी अपडेट कर दी हैं। आज भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में सीएनजी 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम है तो पेट्रोल 94.77 रुपये प्रति लीटर। वहीं, डीजल भी 87.67 रुपये लीटर है।

उचित ठहराने के लिए लागत का ब्योरा देना होगा

सीएनजी के रेट को लेकर सरकारी अधिकारियों का कहना है कि खुदरा विक्रेताओं को वृद्धि को उचित ठहराने के लिए लागत का ब्योरा देना होगा। सरकार ने 16 नवंबर से पुराने फील्ड से शहर के गैस खुदरा विक्रेताओं को मिलने वाली सस्ती प्राकृतिक गैस की आपूर्ति में 20 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है। इससे पहले 16 अक्तूबर को 21 प्रतिशत की कटौती की गई थी।

शहरी गैस खुदरा विक्रेता आईजीएल (राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के शहरों में सीएनजी की खुदरा बिक्री करने वाली), महानगर गैस लिमिटेड (मुंबई में बिक्री करने वाली) तथा अडानी टोटल गैस लिमिटेड (गुजरात और अन्य स्थानों पर परिचालन) ने शेयर बाजार को दी सूचना में आपूर्ति में कटौती के कारण प्रॉफिटीबिलिटी संबंधी चिंताएं जताई हैं तथा कीमतों में वृद्धि का संकेत दिया है।

हालांकि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधिकारी इससे प्रभावित नहीं हैं, क्योंकि उनका मानना ​​है कि खुदरा विक्रेता 'भारी' मार्जिन पर काम करते हैं और वे अतिरिक्त लागत को आसानी से वहन कर सकते हैं।

कंपनियां खूब कर रहीं कमाई

एक वरिष्ठ अधिकारी ने पूछा, उदाहरण के लिए आईजीएल को ही लें। इसने पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में करीब 16,000 करोड़ रुपये की आमदनी पर 1,748 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह 11 प्रतिशत का मार्जिन है। एमजीएल को 7,000 करोड़ रुपये की आय पर करीब 1,300 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। कौन सी खुदरा कंपनी इतना मार्जिन कमाती है?

अधिकारियों ने कहा कि सरकार कंपनियों के मुनाफा कमाने के खिलाफ नहीं है, लेकिन अगर वे कम कीमत वाली इनपुट (पुराने क्षेत्रों से गैस) चाहते हैं तो उन्हें अंतिम उत्पाद (सीएनजी) की लागत का ब्योरा भी घोषित करना चाहिए।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें