Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Why did Raghuram Rajan say that the mentality of young India is like Virat Kohli

रघुराम राजन ने क्यों कहा युवा भारत की मानसिकता विराट कोहली जैसी

  • Virat Kohli Mentality: आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि उन्हें लगता है कि एक युवा भारत है, जिसकी मानसिकता विराट कोहली जैसी है। वह दुनिया में किसी से पीछे नहीं है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 17 April 2024 11:22 AM
share Share

आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि कई भारतीय इनोवेटर्स अपना बिजनेस सेटअप करने के लिए सिंगापुर या सिलिकॉन वैली जा रहे हैं क्योंकि उन्हें वहां फानल मार्केट तक पहुंच बहुत आसान लगती है। उन्होंने कहा, “हमें यह पूछने की जरूरत है कि ऐसा क्या है, जो उन्हें भारत के बजाय इससे बाहर जाकर स्थापित होने के लिए मजबूर करता है?"

मानसिकता विराट कोहली जैसी: उन्होंने आगे कहा कि वास्तव में जो बात दिल को छू लेने वाली है, उसमें दुनिया को बदलने की इच्छा रखने वाले उन एंटरप्रेन्योर्स से बात करना, जिनमें से बहुत से लोग भारत में रहकर खुश नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा, "वे वास्तव में वैश्विक स्तर पर और अधिक विस्तार करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि एक युवा भारत है, जिसकी मानसिकता विराट कोहली जैसी है। मैं दुनिया में किसी से पीछे नहीं हूं।"

भारत नहीं उठा पा रहा डेमोक्रेटिक डिविडेंड का लाभ

आरबीआई के इस पूर्व गवर्नर ने कहा कि भारत डेमोक्रेटिक डिविडेंड का लाभ नहीं उठा रहा है। उन्होंने कहा, ''यही कारण है कि मैंने 6 फीसद की ग्रोथ रेट की बात कही। यदि आप सोचते हैं कि अभी हम यही स्थिति में हैं, तो जीडीपी के आंकड़ों में गड़बड़ी को दूर कर लें। वह 6 प्रतिशत डेमोक्रेटिक डिविडेंड के बीच में है। यह उससे काफी नीचे है, जहां चीन और कोरिया तब थे, जब उन्होंने अपना यह लाभ प्राप्त किया था। और इसीलिए मैं कह रहा हूं कि जब हम कहते हैं कि यह बहुत अच्छा है तो हम अत्यधिक सहभागी हो रहे हैं। ऐसा इसलिए नहीं है कि हम डेमोक्रेटिंक डिविडेंड खो रहे हैं, क्योंकि हम उन लोगों को नौकरी नहीं दे रहे हैं।"

नौकरियों के नेचर को बदलना जरूरी

राजन ने बेरोजगारी पर कहा, “यह हमें इस सवाल की ओर ले जाता है कि हम उन नौकरियों का सृजन कैसे करें? मेरे मन का उत्तर आंशिक रूप से हमारे पास मौजूद लोगों की क्षमताओं को बढ़ाना है। नौकरियों के नेचर को बदलना है और हमें दोनों मोर्चों पर काम करने की आवश्यकता है।''

चिप निर्माण की आलोचना

रघुराम राजन ने भारत द्वारा चिप निर्माण पर अरबों डॉलर खर्च करने की आलोचना करते हुए कहा, “इन चिप फैक्ट्रियों के बारे में सोचें। चिप निर्माण पर इतने अरबों डॉलर की सब्सिडी देने जा रहे हैं। चमड़ा जैसे कई क्षेत्र जॉब सेक्टर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। हम इन सेक्टर्स में नीचे जा रहे हैं। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि हमारे पास नौकरी की समस्या अधिक है। पिछले 10 साल में नौकरी की समस्या पैदा नहीं हुई बल्कि यह पिछले कुछ दशकों से बढ़ रही है।"

उन्होंने कहा, " अगर आप उन क्षेत्रों की उपेक्षा करते हैं, जो अधिक इंटेंसिव हैं, तो मैं यह नहीं कह रहा हूं कि हमें अब चमड़े जैसे सेक्टर्स के लिए सब्सिडी वाली सब्सिडी देने की आवश्यकता है, लेकिन यह पता लगाएं कि वहां क्या गलत हो रहा है और उसे सुधारने का प्रयास करें।"

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें