क्यों बढ़ रहे गोल्ड लोन डिफॉल्टर, एनपीए में 30% की उछाल
- गोल्ड लोन नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) या उधारकर्ताओं द्वारा डिफॉल्ट किए गए लोन जून 2024 तक 30 प्रतिशत बढ़कर 6,696 करोड़ रुपये हो गए। यह तीन महीने पहले 5,149 करोड़ रुपये थे।
Gold Loan: 2024 के अप्रैल-जून में गोल्ड लोन लेने वाले डिफॉल्टरों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के अनुसार, बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों F(NBC) के गोल्ड लोन नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) या उधारकर्ताओं द्वारा डिफॉल्ट किए गए लोन जून 2024 तक 30 प्रतिशत बढ़कर 6,696 करोड़ रुपये हो गए। यह तीन महीने पहले 5,149 करोड़ रुपये थे।
RBI के अनुसार, पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 2022-23 में गोल्ड लोन की वृद्धि केवल 14.6 प्रतिशत थी। इंडियन एक्सप्रेस द्वारा दायर सूचना के अधिकार (RTI) के अपील के जवाब में, केंद्रीय बैंक ने कहा कि कॉमर्शियल बैंकों ने जून 2024 तक गोल्ड लोन एनपीए में 62 प्रतिशत की तेज उछाल दर्ज की है, जो मार्च 2024 में 1,513 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,445 करोड़ रुपये हो गई है। एनबीएफसी के मामले में यह उछाल 24 प्रतिशत से कम है, जो मार्च 2024 में 3,636 करोड़ रुपये से बढ़कर जून 2024 में 4,251 करोड़ रुपये हो गई है।
क्यों बढ़ रहे गोल्ड लोन के डिफॉल्टर
गोल्ड लोन में बढ़ते डिफॉल्ट का कारण बढ़ता हुआ कर्ज है, क्योंकि धीमी अर्थव्यवस्था ने इनकम के लेवल को प्रभावित किया है। इससे लोन चुकाना मुश्किल हो गया है। सोने की कीमतों में निरंतर उछाल और आरबीआई द्वारा चिह्नित लोन सेगमेंट में कुछ कमियों के कारण चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में बैंकों ने गोल्ड लोन में 50.4 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई। जब सोने की कीमतें बढ़ीं, तो लोगों ने घर के खर्च, स्कूल फीस और अस्पताल के खर्च को पूरा करने के लिए अपना सोना गिरवी रख दिया।
उन्होंने लोन डिफॉल्ट कर दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि लोन की रकम खरीद मूल्य से ज्यादा है और वे इस बात से बेखबर थे कि डिफॉल्ट के बाद उनका क्रेडिट स्कोर कम हो जाएगा। जबकि, ग्राहक ऊंची कीमत का फायदा उठाने के लिए सोना गिरवी रखने के लिए दौड़ पड़े।
इससे बैंकों के गोल्ड लोन का बकाया अक्टूबर 2024 तक बढ़कर 1,54,282 करोड़ रुपये हो गया, जो मार्च 2024 में 1,02,562 करोड़ रुपये था। बैंकों और NBFC की गोल्ड लोन बुक ने कुल मिलाकर 3 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
क्यों होती है चूक
गोल्ड लोन एनपीए में वृद्धि ऐसे समय में हुई है, जब बैंक मार्च 2022 में कुल सकल एनपीए को 6.97 लाख करोड़ रुपये (अग्रिमों का 5.89 प्रतिशत) से घटाकर मार्च 2024 तक 4.56 लाख करोड़ रुपये (2.79 प्रतिशत) करने में कामयाब रहे।
RBI ने गोल्ड लोन सेक्टर में उधारदाताओं को अपनी नीतियों और प्रथाओं की समीक्षा करने का निर्देश दिया है। केंद्रीय बैंक ने लोन टू वैल्यू रेशियो की निगरानी, जोखिम भार के गलत आवेदन और सोने के आभूषणों और आभूषणों की नीलामी के दौरान पारदर्शिता की कमी में कमजोरियों की भी पहचान की है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।