Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Who takes the most personal loans what is their annual income

कौन लोग लेते हैं सबसे अधिक पर्सनल लोन, कितनी है इनकी सालाना कमाई

  • तीन वर्षों में 5 से 15 और 15 लाख रुपये से अधिक की सालाना आय समूह में आने वाले लोगों की बकाया पर्सनल लोन की हिस्सेदारी बढ़ी है। असुरक्षित पर्सनल लोन के मामले में सबसे अधिक पांच लाख से कम की आय वाले लोगों का नाम आया है

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमThu, 2 Jan 2025 05:42 AM
share Share
Follow Us on

देश में मध्यम और उच्च आय वर्ग से आने वाले लोगों पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है। बीते तीन वर्षों में 5 से 15 और 15 लाख रुपये से अधिक की सालाना आय समूह में आने वाले लोगों की बकाया पर्सनल लोन की हिस्सेदारी बढ़ी है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि इन दोनों वर्गों के लोगों पर बकाया पर्सनल लोन का हिस्सा करीब 11 फीसदी तक बढ़ गया है। इसका मतलब है कि लोन लेने वालों की संख्या बढ़ रही है और उसे समय पर चुका न पाने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। उधर, असुरक्षित पर्सनल लोन के मामले में सबसे अधिक पांच लाख से कम की आय वाले लोगों का नाम आया है।

आरबीआई द्वारा जारी वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, दिसंबर 2024 से पता चला है कि बीते तीन वर्षों में पांच से 15 लाख तक की आय वर्ग में आने वाले लोगों की व्यक्तिगत बकाया ऋण के रूप में हिस्सेदारी सितंबर 2024 तक 11 फीसदी बढ़ी है। जबकि, 15 लाख से अधिक की आय वालों की हिस्सेदारी नौ फीसदी बढ़ी है।

सबसे अधिक असुरक्षित पर्सनल लोन यहां फंसा

वहीं, पांच लाख तक के सालाना आय समूह में आने वाले लोगों की हिस्सेदारी महज एक फीसदी की रफ्तार से बढ़ी है। इसके पीछे एक कारण यह भी है कि बैंकों का सबसे ज्यादा असुरक्षित पर्सनल लोन इसी आय वर्ग के लोगों के पास फंसा हुआ है। इसी तरह से जिन लोगों की नियमित आय नहीं है, उनके बकाया ऋण में 20 फीसदी की कमी आई है।

बैंकों ने खासी सावधानी बरती

इसके पीछे मुख्य कारण बैंकों ने बीते तीन वर्षों के दौरान उन लोगों को लोन जारी करने में सावधानी बरती है, जिनकी कोई नियमित आय नहीं होती है। ऐसे लोगों को बैंकों की तरफ से अकसर छोटी अवधि के लिए कम धनराशि के लोन दिए जाते हैं। ऐसे लोन को लेकर आरबीआई ने बैंकों से सावधानी बरतने के लिए भी कहा था, जिसके बाद बैंकों ने छोटे ऋण की वसूली को बढ़ाया और नए ऋणों को जारी करने में खासी सावधानी बरती।

ऐसे बढ़ी बकाया पर्सनल लोन में हिस्सेदारी

आय वर्ग सितंबर 2021 सितंबर 2024 हिस्सेदारी में अंतर

पांच लाख से कम 17 18 01 फीसदी

पांच से 15 लाख 26 37 11 फीसदी

15 लाख से अधिक 16 25 09 फीसदी

आय उपलब्ध नहीं 40 20 -20 फीसदी

पांच लाख की आय वालों पर अधिक बकाया

पांच लाख से कम की आय वर्ग से आने वाले लोगों के पास असुरक्षित पर्सनल लोन सबसे ज्यादा है, जिसमें कोई कमी मार्च से सितंबर 2024 के बीच नहीं आई है। मार्च में भी करीब 42 प्रतिशत असुरक्षित ऋण इस आय वर्ग से जुड़े लोगों के पास था और सितंबर में भी उतना ही ऋण फंसा हुआ था। हालांकि यह ऋण मार्च 2023 में 52 फीसदी से अधिक था। यानी बीते करीब डेढ़ वर्ष में इसमें कमी देखने को मिली है।

किस इनकम क्लास में कितना पर्सनल लोन बकाया

वर्ष पांच लाख से कम 5-15 लाख 15 लाख से अधिक

मार्च 2022 42 37 10

मार्च 2023 52 42 12

मार्च 2024 42 32 8

सितंबर 2024 42 32 8

नोट - संख्या प्रतिशत में हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें