Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़what to buy in the share market today if you dont understand look at these 11 stocks

शेयर मार्केट में आज क्या खरीदें ? नहीं समझ में आ रहा तो इन 11 स्टॉक्स को देखें

  • What to buy in the share market today: गिरावट भरे शेयर मार्केट में अगर समझ में नहीं आ रहा किस शेयर पर दांव लगाएं तो एक्सपर्ट की सलाह पर चलें। आज 4 एक्सपर्ट्स ने बीईएल, एनटीपीसी, होम फर्स्ट फाइनेंस इंडिया समेत कुल 11 शेयरों में खरीदारी का सुझाव दिए हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 07:14 AM
share Share
Follow Us on
शेयर मार्केट में आज क्या खरीदें ? नहीं समझ में आ रहा तो इन 11 स्टॉक्स को देखें

Stocks to buy: गिरते शेयर मार्केट में अगर समझ में नहीं आ रहा किस शेयर पर लगाएं दांव तो एक्सपर्ट की सलाह पर चलें। चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगाड़िया ने आज के लिए 2 शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। आनंद राठी के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) गणेश डोंगरे ने तीन स्टॉक सुझाए हैं। जबकि प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) शिजू कूथुपलक्कल ने तीन स्टॉक पिक दिए हैं। इसी फर्म की वीपी टेक्निकल रिसर्च वैशाली पारेख ने आज के लिए तीन इंट्राडे स्टॉक की सिफारिश की है।

इनमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, एनटीपीसी लिमिटेड, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया लिमिटेड, एसआरएफ लिमिटेड, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड (जीएसपीएल), कमिंस इंडिया लिमिटेड, एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, साइएंट डीएलएम, टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड और त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल हैं।

सुमित बगड़िया के स्टॉक

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL): बगड़िया ने बीईएल को लगभग 260.25 रुपये में खरीदने की सलाह दी है, 278 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए 251 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।

एनटीपीसी: बगड़िया ने एनटीपीसी को 325.05 में खरीदने की सलाह दी है। NTPC का टार्गेट प्राइस 348 रुपये है और 313 रुपये।

गणेश डोंगरे के शेयर

होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया लिमिटेड: डोंगरे ने होम फर्स्ट फाइनेंस को 942 रुपये में स्टॉप लॉस 915 रुपये के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसका टार्गेट प्राइस 975 रुपये रखा है।

एसआरएफ लिमिटेड: डोंगरे ने एसआरएफ को 2800 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। साथ में 2940 रुपये के टार्गेट के लिए 2700 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने को कहा है।

गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड (GSPL): डोंगरे ने जीएसपीएल को 287 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। 300 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए 280 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने का सुझाव दिया है।

वैशाली पारेख के शेयर

साइएंट डीएलएम: साइएंट डीएलएम को 445 रुपये के टार्गेट प्राइस और 415 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 428 रुपये में खरीदें।

टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड: टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड को 2,600 के टार्गेट प्राइस और 2,300 के स्टॉप लॉस के साथ 2,408 रुपये में खरीदें।

त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज: त्रिवेणी इंजीनियरिंग को 395 के टार्गेट प्राइस और 360 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 377 रुपये में खरीदें।

ये भी पढ़ें:बिकवाली मोड में शेयर बाजार, सेंसेक्स 203 अंक टूटकर बंद, निफ्टी में भी सुस्ती

शिजू कूथुपलक्कल के टिप्स

कमिंस इंडिया लिमिटेड: कूथुपलक्कल ने कमिंस इंडिया को 2950 रुपये के टार्गेट के लिए 2818 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। साथ में स्टॉप लॉस 2760 रुपये पर लगाने को कहा है।

एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड : कूथुपलक्कल ने 374.95 में एक्साइड खरीदने की सलाह दी है। 365 रुपये पर स्टॉप लॉस रखते हुए टार्गेट 400 रुपये का लेकर चलने का सुझाव है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड: कूथुपलक्कल ने महिंद्रा एंड महिंद्रा को करीब ₹2839 में खरीदने की सलाह दी है। 2980 के टार्गेट के लिए स्टॉप लॉस 2770 रखना न भूलें।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें