हिंडनबर्ग के बंद होने की खबर का अडानी के शेयरों पर क्या पड़ रहा असर?
- Adani Group Stocks: शुरुआती कारोबार में ही अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पावर, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी टोटल गैस, अडानी विल्मर, अंबुजा सीमेंट, एसीसी और एनडीटीवी के काउंटर पर जबरदस्त खरीदारी दिख रही है।
अडानी ग्रुप के 100 अरब डॉलर के शेयरों की बिकवाली के पीछे शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने के बाद गुरुवार यानी आज अडानी ग्रुप के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में ही अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पावर, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी टोटल गैस, अडानी विल्मर, अंबुजा सीमेंट, एसीसी और एनडीटीवी के काउंटर पर जबरदस्त खरीदारी दिख रही है।
बता दें हिंडनबर्ग रिसर्च ने 24 जनवरी 2023 में अडानी ग्रुप के खिलाफ रिपोर्ट पब्लिश की। इस शॉर्ट-सेलर ने अडानी समूह पर ऑफशोर टैक्स हेवन का गलत तरीके से उपयोग करने का आरोप लगाया। हालांकि, अडानी ग्रुप ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।
अडानी के शेयरों में तेजी
सुबह के कारोबार में अडानी एंटरप्राइजेज में 4 फीसद से अधिक की उछाल थी और यह 2488.25 रुपये पर पहुंच गया था। अडानी पावर 5.07 पर्सेंट ऊपर 577.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। अडानी ग्रीन करीब 5 फीसद ऊपर 1086.40 रुपये और अडानी पोर्ट्स भी पौने चार फीसद ऊपर 1171.10 रुपये पर था।
अडानी विल्मर हरे निशान के साथ 275 रुपये के आसपास था। जबकि, अडानी एनर्जी सॉल्यूशन 2.28 पर्सेंट की बढ़त के साथ 797.90 रुपये पर था। अडानी टोटल गैस में 3.37 पर्सेंट की तेजी थी और यह 684.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था। एसीसी 3.78 पर्सेंट की बढ़त के साथ 2044.15 रुपये पर था। अंबुजा सीमेंट 4 पर्सेंट की उछाल के साथ 539.95 रुपये और एनडीटीवी 3.33 पर्सेंट की तेजी के साथ 152.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
बुधवार को भी अडानी ग्रुप के स्टॉक्स उड़ान पर थे
बुधवार को अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड 0.94 प्रतिशत बढ़कर 1,128.15 रुपये पर बंद हुए, अडानी पावर शेयर की कीमत 1.88 प्रतिशत बढ़कर 549.30 रुपये पर बंद हुई। जबकि अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर की कीमत बीएसई पर 2.72 प्रतिशत बढ़कर 1,035 रुपये पर बंद हुई। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 0.14 प्रतिशत बढ़कर 2,385.55 रुपये पर बंद हुए।
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर 1.13 प्रतिशत बढ़कर 780.20 रुपये पर पहुंच गए,। अडानी विल्मर के शेयर की कीमत 2.45 प्रतिशत बढ़कर 273.50 रुपये पर बंद हुई, जबकि अडानी टोटल गैस का शेयर 1.16 प्रतिशत गिरकर 661.45 रुपये पर आ गया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।