Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Waaree renewable bags solar project order detail is here

सोलर प्रोजेक्ट के लिए इस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, अब शेयर पर रहेगी नजर

  • बता दें कि वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज का सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का मुनाफा लगभग तिगुना होकर 53.51 करोड़ रुपये हो गया है। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 05:12 PM
share Share
पर्सनल लोन

Waaree renewable news: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने बुधवार को कहा कि उसे 2,012.47 मेगावाट क्षमता की सौर पीवी परियोजना स्थापित करने के लिए 1,233.47 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह ऑर्डर नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास और क्रियान्वयन में लगी एक घरेलू कंपनी ने दिया है। नियामकीय सूचना के अनुसार ऑर्डर का मूल्य लगभग 12,33,47,78,778 रुपये (करों को छोड़कर) है। वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड 2,012.47 मेगावाट डीसी क्षमता की सौर पीवी परियोजना विकसित करेगी।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

बता दें कि वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज का सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का मुनाफा लगभग तिगुना होकर 53.51 करोड़ रुपये हो गया है। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 20.54 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी की कुल आय 150.93 करोड़ रुपये से बढ़कर 527.86 करोड़ रुपये हो गई।

शेयर का हाल

सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को बीएसई पर वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर ₹7.25 या 0.51% की बढ़त के साथ ₹1,423.30 पर बंद हुए। अब गुरुवार को इस शेयर पर नजर रहेगी। बता दें कि 26 अप्रैल 2024 को शेयर 3000 रुपये के स्तर से आगे था। वहीं, साल 2023 के नवंबर महीने में यह शेयर 268.10 रुपये के निचले स्तर पर था। शेयर ने एक साल से भी अधिक समय में 450 फीसदी का रिटर्न दिया है।

शेयर बाजार का हाल

स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 230 अंक के लाभ में रहा। मुख्य रूप से विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी निवेश के बीच अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला। सेंसेक्स 230.02 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,234.08 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 80.40 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,274.90 अंक पर बंद हुआ।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें