Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Waaree Energies Ltd Q2 Result posted 17 percent profit share jump 112 pc from ipo price

सोलर कंपनी को बंपर प्रॉफिट, शेयर खरीदने टूटे निवेशक, पिछले महीने आया था IPO, अब 112% चढ़ गया शेयर

  • Waaree Energies Ltd Q2 Result: वारी एनर्जीज का जुलाई-सितंबर तिमाही का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 17 प्रतिशत बढ़कर 375.6 करोड़ रुपये हो गया है। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 09:44 PM
share Share

Waaree Energies Ltd Q2 Result: वारी एनर्जीज का जुलाई-सितंबर तिमाही का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 17 प्रतिशत बढ़कर 375.6 करोड़ रुपये हो गया है। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी ने 320.1 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था। 28 अक्टूबर को सूचीबद्ध होने के बाद वारी एनर्जीज का यह पहला तिमाही परिणाम है। कंपनी का शेयर अपने 1,503 रुपये के आईपीओ प्राइस से पिछले महीने 28 अक्टूबर को 69.66 प्रतिशत के उछाल के साथ 2,550 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था। कंपनी के शेयर आज 6% से अधिक चढ़कर 3185.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। यानी आईपीओ प्राइस से अब तक यह शेयर 112% चढ़ गया है।

क्या है डिटेल

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 3,663.4 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3,558.5 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च 3,164.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 3,123.9 करोड़ रुपये था। कंपनी के निदेशक मंडल ने पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनियों में 600 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है।

ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी की कंपनी में मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव, कल फोकस में रहेंगे शेयर

लिस्टिंग पर किया था मालामाल

सोलर पैनल मैन्युफैक्चरर वारी एनर्जीज लिमिटेड का शेयर अपने आईपीओ प्राइस 1,503 रुपये के मुकाबले करीब 70 प्रतिशत उछाल के साथ लिस्ट हुआ था। बीएसई पर शेयर 2,550 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 69.66 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। इसके बाद यह 72.98 प्रतिशत चढ़कर 2,600 रुपये पर पहुंच गया था। एनएसई पर शेयर 66.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,500 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था। वारी एनर्जीज लिमिटेड के आईपीओ को बोली के तीन दिन में 76.34 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें