Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Waaree Energies IPO may double investors money on listing day

Waaree Energies: वारी एनर्जी लिस्टिंग को तैयार, पहले दिन ही हो सकता है पैसा डबल, कल रखिए निगाह

  • Waaree Energies IPO Listing: वारी एनर्जी आईपीओ को तीन दिन में करीब 80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आईपीओ का ग्रे मार्केट में प्रदर्शन काफी शानदार है। इससे उम्मीद की जा रही है कंपनी पहले दिन ही पैसा डबल कर सकती है।

Tarun Pratap Singh मिंटSun, 27 Oct 2024 09:52 AM
share Share

Waaree Energies IPO: वारी एनर्जीज आईपीओ की शानदार लिस्टिंग हो सकती है। कंपनी के शेयरों का भाव डेब्यू करते ही 3000 रुपये को क्रॉस कर सकता है। निवेशकों की उम्मीद ग्रे मार्केट की मौजूदा स्थिति की वजह से बढ़ी है। वारी एनर्जी आईपीओ की लिस्टिंग कल यानी 28 अक्टूबर को प्रस्तावित है। कंपनी बीएसई और एनएसई में 10 बजे के बाद ट्रेड करने लगेगी।

कितना है जीएमपी? (Waaree Energies IPO GMP)

वारी एनर्जी आईपीओ का जीएमपी आज 1591 रुपये का है। कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में गुरुवार के मुकाबले आज 61 रुपये महंगा हुआ है। तब वारी एनर्जी का जीएमपी 1530 रुपये था। बता दें, ग्रे मार्केट धमाकेदार लिस्टिंग का संकेत दे रहा है। निवेशकों का पैसा पहले दिन ही डबल हो सकता है।

ये भी पढ़ें:6 नवंबर के बाद ओपन हो सकता है स्विगी का आईपीओ, वैल्यूएशन में कटौती!

21 अक्टूबर को ओपन हुआ था आईपीओ

वारी एनर्जी आईपीओ आज यानी 21 अक्टूबर 2024 को खुला था। कंपनी के आईपीओ पर निवेशकों के पास 23 अक्टूबर तक दांव लगाने का मौका था। कंपनी ने 1427 रुपये से 1503 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने 9 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 13,527 रुपये का दांव लगाना होगा।

वारी एनर्जी आईपीओ 4321.44 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 2.4 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, 3600 करोड़ रुपये ऑफर फार सेल के तहज जुटाने का प्रयास है। बता दें, कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 18 अक्टूबर को खुला था। एंकर निवेशकों के जरिए कंपनी ने 1276.93 करोड़ रुपये जुटाए थे।

करीब 80 गुना सब्सक्रिप्शन

वारी एनर्जीज आईपीओ को करीब 80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 11.27 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 215.03 गुना और एनआईआई कैटगरी में 65.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें