Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़vrl logistics profit jumped 4 times and there was a rush to buy shares a huge jump of 20 percent

कंपनी का मुनाफा 4 गुना बढ़ा और शेयर खरीदने की होड़ मची, 20% का बड़ा उछाल

  • Stock of the Day: वीआरएल लॉजिस्टिक्स के मुनाफे में 4 गुने की उछाल से गदगद निवेशकों में शेयर खरीदने की होड़ मच गई। आज इसमें 20 पर्सेंट तक उछाल देखी गई।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on
कंपनी का मुनाफा 4 गुना बढ़ा और शेयर खरीदने की होड़ मची, 20% का बड़ा उछाल

Stock of the Day: वीआरएल लॉजिस्टिक्स ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। साल-दर-साल आधार पर कंपनी के मुनाफे में 4 गुने की उछाल दर्ज की गई है। इसका असर आज वीआरएल लॉजिस्टिक्स शेयरों पर देखने को मिल रहा है। निवेशकों में इस स्टॉक को लेकर इस कदर लूट मची है कि शेयर में आज 20 पर्सेंट तक की उछाल देखी गई। सुबह 11 बजे के करीब स्टॉक 16 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 543 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। आज यह 535 रुपये पर खुला और 560.10 रुपये के दिन के हाई पर पहुंचा था।

स्टॉक ने शुरुआती सत्रों में भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम देखा, जिसमें एनएसई और बीएसई पर लगभग 8 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। यह दोनों एक्सचेंजों पर एक सप्ताह के औसत 66,000 शेयरों से काफी अधिक है।

हालांकि, इस रैली के बावजूद, पिछले तीन महीनों में स्टॉक काफी हद तक स्थिर रहा है, जिसमें 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि इस अवधि में निफ्टी 50 में 1 प्रतिशत की गिरावट आई।

ये भी पढ़ें:Suzlon के शेयरों को लगा झटका, 1.13% गिर गया भाव
ये भी पढ़ें:Tata Power के शेयरों में उछाल, 0.42% बढ़ गया शेयरों का भाव

नेट प्रॉफिट 4 गुना बढ़कर 59 करोड़ रुपये हुआ

वीआरएल लॉजिस्टिक्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही के दौरान रेवेन्यू में 12 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज करते हुए इसे 830 करोड़ रुपये पर पहुंचा दिया, जबकि नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 4 गुना बढ़कर 59 करोड़ रुपये हो गया। ईबीआईटीडीए 78 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 172 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मार्जिन में 800 आधार अंकों की तेजी के साथ साल-दर-साल 21 प्रतिशत का विस्तार हुआ।

मेजर कॉरीडोर पर कई ट्रांसशिपमेंट हब पर निर्भरता कम करने के साथ रूट ऑप्टिमाइजेशन से और दक्षता हासिल हुई। इससे कंसाइनमेंट के बार-बार लोडिंग और अनलोडिंग को कम किया गया, जबकि कंपनी के स्वामित्व वाले वाहनों के बेहतर माइलेज और लोड फैक्टर ने उपयोगिता में सुधार किया। इससे अंततः मार्जिन को बढ़ावा मिला।

शाखाओं की संख्या बढ़कर 1,248 हो गई

कंपनी ने पूंजीगत व्यय भी बढ़ाया, जिसमें तीसरी तिमाही में 276.05 करोड़ रुपये और दूसरी में 395.46 करोड़ रुपये खर्च किए गए। प्रमुख निवेश में बेंगलुरु, मैसूर और मंगलुरु में संपत्ति की खरीद शामिल है। इस बीच, इसकी लॉन्ग टर्म ICRA क्रेडिट रेटिंग A+ पर स्थिर बनी हुई है। वीआरएल लॉजिस्टिक्स ने अपने विस्तार को जारी रखा, जिसमें शाखाओं की संख्या 1,209 से बढ़कर 1,248 हो गई, जिसमें 39 शाखाओं की नेट वृद्धि (64 नई, 25 बंद) हुई।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें