161 रुपये तक जा सकता है यह शेयर, 115 करोड़ रुपये के मुनाफे के बाद बना रॉकेट
जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के नतीजों के बाद विशाल मेगा मार्ट के शेयर बुधवार को 10% के अपर सर्किट के साथ 118.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 88% बढ़कर 115.1 करोड़ रुपये रहा है।

विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। विशाल मेगा मार्ट के शेयर बुधवार को BSE में 10% के अपर सर्किट के साथ 118.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह उछाल मार्च 2025 तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आया है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में विशाल मेगा मार्ट का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 88 पर्सेंट बढ़कर 115.1 करोड़ रुपये रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने कंपनी के शेयरों के लिए 161 रुपये तक का टारगेट दिया है।
2547 करोड़ रुपये रहा है कंपनी का रेवेन्यू
विशाल मेगा मार्ट का रेवेन्यू मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 23.2 पर्सेंट बढ़कर 2547.9 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 2068.9 करोड़ रुपये था। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में रिटेल कंपनी के ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में भी सुधार देखने को मिला है। कंपनी का इबिट्डा सालाना आधार पर 42.6 पर्सेंट उछलकर 357 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 250.5 करोड़ रुपये था। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का इबिट्डा मार्जिन बढ़कर 14 पर्सेंट जा पहुंचा है। विशाल मेगा मार्ट का कवरेज करने वाले 9 एनालिस्ट्स में से 7 ने कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। वहीं, एक एनालिस्ट ने होल्ड और एक एक्सपर्ट ने कंपनी के शेयर बेचने की सलाह दी है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है।
पूरे साल में कंपनी को 632 करोड़ रुपये का मुनाफा
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 36.8 पर्सेंट बढ़कर 631.97 करोड़ रुपये पहुंच गया है। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 20.2 पर्सेंट बढ़कर 10,716.35 करोड़ रुपये जा पहुंचा है। 31 दिसंबर 2024 तक के डेटा के मुताबिक, विशाल मेगा मार्ट अलग-अलग शहरों में 668 स्टोर्स ऑपरेट कर रहा है।
78 रुपये पर आया था कंपनी का IPO
विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ में शेयर का दाम 78 रुपये था। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 11 दिसंबर 2024 को खुला था और यह 13 दिसंबर 2024 तक ओपन रहा। कंपनी के शेयर 18 दिसंबर 2024 को 110 रुपये पर लिस्ट हुए थे। विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ टोटल 28.75 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 2.43 गुना सब्सक्राइब हुआ।