Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vibhor Steel Tubes share surges 100 percent just in 2 month from ipo price

गजब का IPO: दो महीने में निवेशकों के पैसे हुए डबल, ₹151 पर आया था आईपीओ, आज ₹304.70 पर भाव

  • Vibhor Steel Tubes share price: फरवरी में लिस्टिंग बाद से विभोर स्टील ट्यूब्स के शेयर की कीमत केवल दो महीनों में लगभग 100% बढ़ गई है। लॉन्च के बाद से निवेशकों को ₹29,000 से अधिक का मुनाफा हुआ है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 23 April 2024 06:58 PM
share Share
Follow Us on

Vibhor Steel Tubes share price: फरवरी में लिस्टिंग बाद से विभोर स्टील ट्यूब्स के शेयर की कीमत केवल दो महीनों में लगभग 100% बढ़ गई है। लॉन्च के बाद से निवेशकों को ₹29,000 से अधिक का मुनाफा हुआ है। विभोर स्टील ट्यूब्स के शेयर की कीमत आज बीएसई पर ₹299.50 पर खुली, स्टॉक ने ₹304.70 के इंट्राडे हाई और ₹291.50 के इंट्राडे लो को छुआ।

20 फरवरी को हुई थी लिस्टिंग

20 फरवरी को विभोर स्टील ट्यूब्स के शेयर लिस्ट हुए थे। विभोर स्टील ट्यूब्स का शेयर एनएसई पर ₹425 पर लिस्ट हुआ था, यह आईपीओ प्राइस ₹151 से 181.5% अधिक था। वहीं, बीएसई पर यह शेयर ₹421 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ था, यह इश्यू प्राइस से 178.81% अधिक था। स्टॉक 195.5% की लिस्टिंग गेन के साथ बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें:₹3 वाले एनर्जी शेयर ने 1 लाख को बना दिया ₹6.70 करोड़, अब भी लग रहा अपर सर्किट
ये भी पढ़ें:50 पैसे के शेयर ने दिया 200000% रिटर्न, तिमाही नतीजे के बाद तूफानी तेजी

क्या है ब्रोकरेज की राय

डॉ. रवि सिंह, एसवीपी - रिटेल रिसर्च, रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड ने कहा कि विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड भारत में हेवी इंजीनियरिंग उद्योगों के लिए स्टील पाइप और ट्यूब का निर्माता, निर्यातक और सप्लायर्स है। मौजूदा पोजीशन के लिए, ₹270 के स्टॉप लॉस के साथ होल्ड करना चाहिए।

दिसंबर तिमाही के नतीजे

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4.31 करोड़ रुपये रहा। FY23 में समाप्त वर्ष के लिए लाभ प्रिंट ₹21.06 करोड़ था। दिसंबर तिमाही में कुल शुद्ध बिक्री ₹251 करोड़ रही। 31 दिसंबर को समाप्त हुए नौ महीनों का लाभ ₹781.51 करोड़ था, जबकि वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए ₹1,114.30 करोड़ था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें