Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़VI Stock may down huge 7 rupees after crash 56 percent in 56 days

₹7 तक गिर सकता यह शेयर, 56 दिन में 56% टूट चुका है भाव, लगातार शेयर बेच निकल रहे निवेशक

  • VI Stock Target: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) के शेयरों में पिछले 56 सेशंस में 56% की गिरावट आई है। 29 अगस्त के 16.3 रुपये प्रति शेयर के बंद भाव से स्टॉक में 56.4% की तेज गिरावट देखी गई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 02:48 PM
share Share

VI Stock Target: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) के शेयरों में पिछले 56 सेशंस में 56% की गिरावट आई है। 29 अगस्त के 16.3 रुपये प्रति शेयर के बंद भाव से स्टॉक में 56.4% की तेज गिरावट देखी गई है। बीते मंगलवार (19 नवंबर) को यह शेयर 7.10 रुपये पर आ गया था। पिछले पांच दिन में यह शेयर 6% और महीनेभर में 20% तक टूट गया है।

ब्रोकरेज की राय

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने वोडाफोन आइडिया पर एक हालिया नोट में कहा, "वोडाफोन आइडिया का Q2 FY25 औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (ARPU) उम्मीदों के अनुरूप तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) 7.8% बढ़ गया, लेकिन कंपनी ने उम्मीद से अधिक ग्राहक खो दिए। इसमें अपने 4जी नेटवर्क के विस्तार के बावजूद 2 मिलियन डेटा सब शामिल है। हालांकि, ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि संकटग्रस्त टेलीकॉम कंपनी इस प्रवृत्ति को उलटने और वित्त वर्ष 2025 से अपना ग्राहक आधार बढ़ाने की योजना बना रही है। यह बैंक गारंटी माफी और एजीआर समाधान के लिए सरकार के साथ बातचीत कर रही है और ऋण वित्तपोषण पर काम कर रही है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि सरकारी बकाया के लिए किसी भी नकदी की कमी को इक्विटी में परिवर्तित किए जाने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने FY25-27E के लिए Vodafone Idea के EBITDA अनुमान को 2-6% कम कर दिया है।

ये भी पढ़ें:8 बोनस शेयर दे रही यह कंपनी, साथ ही 10 हिस्सों में बंटेगा स्टॉक, खरीदने की लूट
ये भी पढ़ें:26 नवंबर से खुल रहा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹130, ग्रे मार्केट में मुनाफे पर शेयर

वोडाफोन आइडिया शेयर प्राइस टारगेट

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने वोडाफोन आइडिया पर 'होल्ड' रेटिंग बरकरार रखी है, और टारगेट प्राइस को पहले के 11 रुपये से घटाकर 7 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। बता दें कि बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, वोडाफोन के शेयरों में पिछले एक महीने में 20%, पिछले तीन महीनों में 55% और 2024 में अब तक 58% की गिरावट आई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें