डिविडेंड के लिए वेदांता करेगी बोर्ड मीटिंग, डेट फाइनल होते शेयर पर टूटे निवेशक
- एनएसई पर वेदांता के शेयर दिन के उच्चतम स्तर 504.90 रुपये पर पहुंच गए, जो अपने 52-सप्ताह के शिखर के करीब है। इस शेयर के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 506.75 रुपये है।
Vedanta share price: माइनिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी वेदांता ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए 8 अक्टूबर को बोर्ड बैठक होने वाली है। बोर्ड बैठक की तारीख के ऐलान के बाद वेदांता के शेयर में गुरुवार को तूफानी तेजी देखी गई। वेदांता लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को लगभग 5% की वृद्धि हुई। एनएसई पर वेदांता के शेयर दिन के उच्चतम स्तर 504.90 रुपये पर पहुंच गए, जो अपने 52-सप्ताह के शिखर के करीब है। इस शेयर के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 506.75 रुपये है। वेदांता के शेयरों ने पिछले 12 महीनों में 125% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। साल 2024 में अब तक इसका रिटर्न 95% है।
चौथी बार डिविडेंड दे रही कंपनी
वेदांता लिमिटेड वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इक्विटी शेयरों पर चौथी बार अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। कंपनी ने 16 अक्टूबर को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड तिथि निर्धारित की है। इसने पहले कंपनी ने 20 रुपये, 4 रुपये और 11 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की थी। आपको बता दें कि मौजूदा मार्केट वैल्यू पर 26 सितंबर, 2024 तक वेदांता के शेयरों की लाभांश यील्ड 7.23 प्रतिशत है।
जून तिमाही के नतीजे
कंपनी ने जून में समाप्त तिमाही के दौरान अपने नेट प्रॉफिट में 37% वृद्धि दर्ज की और यह 3,606 करोड़ रुपये रहा। तिमाही के दौरान परिचालन से राजस्व 6% बढ़कर 35,239 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 33,342 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का एबिटा 47% सालाना बढ़कर 10,275 करोड़ रुपये हो गया और मार्जिन 34% रहा। कंपनी के उत्पादन की कुल लागत में साल-दर-साल 20% की गिरावट आई। कंपनी ने लांजीगढ़ रिफाइनरी में अब तक का सबसे अधिक 539 केटी एल्युमिना उत्पादन दर्ज किया। एल्युमीनियम का कास्ट मेटल उत्पादन 596 केटी था, जो सालाना 3% अधिक था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।