Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़vedanta ltd may give second interim dividend board meeting on 26 july

Vedanta Share: वेदांता फिर देने जा रहा है डिविडेंड! इसी हफ्ते होगा बड़ा फैसला

  • Vedanta Ltd Share: वेदांता लिमिटेड की बोर्ड मीटिंग 26 जुलाई को होने जा रही है। कंपनी के बोर्ड के सदस्य इस मीटिंग में दूसरे अंतरिम डिविडेंड दिए जाने पर फैसला करेंगे। वेदांता लिमिटेड ने पिछले 10 सालों में 94,000 करोड़ रुपये से अधिक का डिविडेंड दिया है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दु‍स्तान टीमTue, 23 July 2024 04:46 PM
share Share

Vedanta Dividend: वेदांता के निवेशकों के लिए बजट के दिन अच्छी खबर आई है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग 26 जुलाई को होगी। इस बोर्ड मीटिंग के एजेंडा में डिविडेंड पर फैसला भी शामिल है। बोर्ड इसी दिन दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर सकता है। अगर 26 जुलाई को डिविडेंड का ऐलान होता है तो उसके लिए रिकॉर्ड डेट 3 अगस्त 2024 की तारीख रहेगी। बता दें, बीएसई में आज कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। वेदांता लिमिटेड के शेयर बीएसई में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 434.95 रुपये के लेवल पर आ गए थे।

कंपनी दे चुकी है 94,000 करोड़ रुपये का डिविडेंड

अनिल अग्रवाल की अगुवाई में कंपनी ने मई में 11 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया। डिविडेंड देने के मामले में वेदांता ने दिग्गजों को पछाड़ दिया है। कंपनी ने पिछले 10 साल में 94,650 करोड़ रुपये का डिविडेंड दे चुकी है।

ये भी पढ़ें:बजट से मिली सेक्टर को राहत, तेजी के भागने लगा यह चर्चित शेयर, 5% बढ़ा भाव

पिछले हफ्ते कंपनी ने जुटाया था फंड

वेदांता लिमिटेड ने 8500 करोड़ रुपये इकट्ठा किया है। यह पैसा कंपनी ने शेयरों की संस्थागत बिक्री से की है। वेदांता लिमिटेज ने मॉर्गन स्टेनले, Societe Gerenrale और अन्य को शेयरों की बिक्री की है। बता दें, बोर्ड ने पहले ही इन पैसों को जुटाने की मंजूरी दे दी थी।

ब्रोकरेज ने दी है चेतावनी

सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल ने अपने नोट्स में कहा है कि सिल्वर और कापर की ड्यूटी में कटौती की वजह से हिन्दुस्तान कापर, वेदांता के शेयरों में झटका लगेगा।

कंपनी को मिली बड़ी सफलता

वेदांता लिमिटेड को कर्नाटक और बिहार में दो महत्वपूर्ण मिनरल ब्लॉक मिले हैं, जिन्हें बिक्री के लिए रखा गया था। कंपनी ने रविवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “कंपनी को गोलाराहट्टी-मल्लेनहल्ली निकेल क्रोमियम और पीजीई ब्लॉक तथा जेनजाना निकेल, क्रोमियम और पीजीई ब्लॉक के लिए पसंदीदा बोलीदाता घोषित किया गया है।”

(भाषा के इनपुट के साथ)

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें