बिहार में सार्थक कारोबार करने की चाहत, अनिल अग्रवाल ने निवेश पर बताया प्लान
- बिहार के बारे में बात करते हुए अनिल अग्रवाल ने कहा कि राज्य में पर्यटन सहित कई आर्थिक क्षेत्रों में विकास होगा। उन्होंने भारत में विकास की संभावनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया।
Hindustan Times Leadership Summit: वेदांता समूह के फाउंडर अनिल अग्रवाल ने बिहार में कारोबार को लेकर अपने विजन का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि वह बिहार में सार्थक कारोबार स्थापित करना चाहते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में बोलते हुए अनिल अग्रवाल ने कहा कि बिहार में अपार संभावनाएं हैं। इस राज्य में प्राकृतिक रूप से सही माहौल है। इसके अलावा स्किल्ड वर्कफोर्स समेत कई ऐसी पॉजिटिव चीजें हैं जो राज्य में कारोबार स्थापित करने के लिए आकर्षित करती हैं। बता दें कि अनिल अग्रवाल मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं।
रिस्क लेने की शानदार कैपिसिटी
मिंट के एडिटर-इन-चीफ रवि कृष्णन के साथ बातचीत में अनिल अग्रवाल ने कहा कि भारत की असाधारण रिस्क लेने की क्षमता दुनिया में बेजोड़ है। उन्होंने कहा कि भारत के पास इस क्षेत्र में मजबूत संभावनाएं हैं। बिहार के बारे में बात करते हुए अनिल अग्रवाल ने कहा कि राज्य में पर्यटन सहित कई आर्थिक क्षेत्रों में विकास होगा। उन्होंने भारत में विकास की संभावनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि देश प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न है। भारत में हीरे, सोना और तांबे सहित कुछ बेहतरीन खनिज भंडार हैं। अग्रवाल के मुताबिक सेमीकंडक्टर किसी भी देश के विकास के लिए अहम हैं।
पुरुषों और महिलाओं को समान अवसर
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन और वेदांता समूह की गैर-कार्यकारी निदेशक प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने कहा कि महिलाओं के लिए काम करने की उनकी प्रेरणा विचारों की विविधता से आती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी व्यवसाय की सफलता के लिए अलग-अलग विचारधाराएं जरूरी हैं। हमारा लक्ष्य अपनी कंपनी में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करना है।
बता दें कि सूचीबद्ध खनन समूह वेदांता लिमिटेड की मूल कंपनी वेदांता रिसोर्सेज का कर्ज पिछले दो वर्षों में 4.7 अरब अमेरिकी डॉलर घटा है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 20,639 करोड़ रुपये का अपना अब तक का सबसे अधिक एबिटडा दर्ज किया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।