एलन मस्क को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
- Elon Musk News: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला प्रमुख एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का नेतृत्व करने की घोषणा की है।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला प्रमुख एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का नेतृत्व करने की घोषणा की है। ट्रंप ने एक बयान में कहा कि मस्क और रामास्वामी "सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, अनावश्यक रेग्युलेशन को कम करने, बेकार खर्चों में कटौती करने और संघीय एजेंसियों का पुनर्गठन करने के लिए मेरे प्रशासन का मार्ग प्रशस्त करेंगे।" डोनाल्ड ट्रंप अपने मंत्रिमंडल में ऐसे लोगों को शामिल कर रहे हैं, जो सीमा, व्यापार, राष्ट्रीय सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और अन्य मुद्दों पर अपनी "अमेरिका फ़र्स्ट" नीतियों को लागू करेंगे।
ट्रंप के चहेते हैं एलन मस्क
जीत के बाद ट्रंप ने एलन मस्क की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे पास एक नया रॉकस्टार है। उन्होंने दो हफ्ते तक मेरे साथ प्रचार किया। इस दौरान मैंने उनके अंतरिक्ष में भेजे गए उनके रॉकेट के बार में पूछा, ये बेहद शानदार है। मैं मस्क से बेहद प्यार करता हूं, वह शानदार इंसान हैं।
ट्रंप की दोस्ती का मिला मस्क को फायदा
एलन मस्क की ट्रंप से दोस्ती रंग लाई। उनका नेटवर्थ 300 अरब डॉलर के पार पहुंच गया। बता दें ट्रंप के जीतने के बाद से एलन मस्क पर डॉलर की ऐसी बारिश हुई कि उन्होंने महज 8 दिन में ही 73 अरब डॉलर कमा लिए। मस्क की दौलत 5 पहले नवंबर से पहले 262 अरब डॉलर थी, जो 11 नंवबर तक 335 अरब डॉलर (25,32,331.54 करोड़ रुपये) हो गई।
15.5 अरब डॉलर का झटका लगा
ट्रंप की जीत के बाद पहली बार एलन मस्क के नेटवर्थ में कमी दर्ज की गई है। उनको मंगलवार 12 नवंबर को 15.5 अरब डॉलर का झटका लगा। इसके बावजूद एलन मस्क दुनिया के एक मात्र ऐसे अरबपति हैं, जिनकी दौलत 300 अरब डॉलर से अधिक है। इस साल अबतक 90 अरब डॉलर की कमाई करने वाले मस्क की कुल संपत्ति 319 अरब डॉलर है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।