Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़UPL sells 8 point 93 percent stake in Advanta for Rs 2100 crore to reduce debt

UPL ने कर्ज घटाने के लिए एडवांटा में 8.93% हिस्सेदारी 2,100 करोड़ रुपये में बेची

  • UPL News: यूपीएल ने पीई निवेश फर्म अल्फा वेव ग्लोबल द्वारा अपनी हाइब्रिड सीड्स सब्सिडियरी कंपनी एडवांटा एंटरप्राइजेज लिमिटेड में 350 मिलियन डॉलर के स्ट्रैटजिक इन्वेस्टमेंट का ऐलान किया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 01:36 PM
share Share

यूपीएल ने पीई निवेश फर्म अल्फा वेव ग्लोबल द्वारा अपनी हाइब्रिड सीड्स सब्सिडियरी कंपनी एडवांटा एंटरप्राइजेज लिमिटेड में 350 मिलियन डॉलर के स्ट्रैटजिक इन्वेस्टमेंट का ऐलान किया है। इसमें 250 मिलियन डॉलर यानी करीब 2,100 करोड़ रुपये में सेकेंडरी हिस्सेदारी की बिक्री भी शामिल है। एग्रोकेमिकल्स कंपनी ने 19 नवंबर को देर शाम स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इस ट्रांजैक्शन में एडवांटा में 100 मिलियन डॉलर का प्राइमरी इक्विटी निवेश भी शामिल है।

यूपीएल लगभग 5,500 करोड़ रुपये जुटाने की स्थिति में

मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक स्टेक सेल 3,378 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के एक अलग, अनरिलेटेड राइट्स इश्यू के साथ मिलकर यूपीएल लगभग 5,500 करोड़ रुपये जुटाने की स्थिति में होगा। इन फंडों से कंपनी की विस्तार योजनाओं और डीलीवरेजिंग प्रयासों का समर्थन करने की उम्मीद है। यूपीएल ने 20 नवंबर को एक अलग फाइलिंग में राइट्स इश्यू की घोषणा की है।

अल्फा वेव एडवांटा में लगभग 12.44 प्रतिशत स्टेक हासिल करेगी, जिसमें यूपीएल से 8.93 प्रतिशत हिस्सेदारी और एडवांटा द्वारा जारी नए इक्विटी शेयरों के माध्यम से अतिरिक्त 3.51 प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल है। इस सौदे में एडवांटा का प्री-मनी वैल्यू 2.7 अरब डॉलर और पोस्ट-मनी वैल्यू करीब 2.85 अरब डॉलर है।

किसकी कितनी होगी हिस्सेदारी

यह सौदा अक्टूबर 2022 में केकेआर द्वारा 300 मिलियन डॉलर के निवेश के बाद एडवांटा एंटरप्राइजेज में दूसरा बड़ा बाहरी निवेश है। ट्रांजैक्शन के बाद एडवांटा 74.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ यूपीएल के बहुमत के स्वामित्व में रहेगा। जबकि, केकेआर और अल्फा वेव के पास क्रमशः 12.86 प्रतिशत और 12.44 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। समझौतों पर 19 नवंबर 2024 को हस्ताक्षर किए गए थे और यह लेनदेन 31 मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।

UPL ने कहा कि वह सेकेंड्री स्टेक से प्राप्त 250 मिलियन डॉलर की आय का उपयोग कंपनी के घोषित वित्तीय उद्देश्यों के अनुरूप कर्ज को कम करने के लिए करेगा। एडवांटा 100 मिलियन डॉलर के प्राथमिक इक्विटी निवेश का उपयोग अपने विकास को गति देने के लिए करेगा।

राइट्स इश्यू 5 दिसंबर को खुलेगा

UPL ने आंशिक रूप से चुकता इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी। इश्यू प्राइस 360 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है, जिसमें 358 रुपये प्रति शेयर का प्रीमियम शामिल है। पात्र शेयरधारकों को रिकॉर्ड तिथि 26 नवंबर 2024 तक प्रत्येक आठ शेयर के लिए एक इक्विटी शेयर का अधिकार है। राइट्स इश्यू 5 दिसंबर 2024 को खुलेगा और 17 दिसंबर 2024 को बंद होगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें