आज बंद रहेगा शेयर मार्केट, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बैंक, स्कूल-कॉलेज, दफ्तरों में भी छुट्टी

  • Holiday: 15 अगस्त के मौके पर शेयर मार्केट से लेकर बैंक, स्कूल-कॉलेज और दफ्तरों में आज छुट्टी है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और BSE को बंद रहेंगे। इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग सेगमेंट सहित सभी व्यापारिक गतिविधियां बंद रहेंगी।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 07:12 AM
share Share
Follow Us on

Holiday: स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के मौके पर शेयर मार्केट से लेकर बैंक, स्कूल-कॉलेज और दफ्तरों में आज छुट्टी है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और BSE को बंद रहेंगे। इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग सेगमेंट सहित सभी व्यापारिक गतिविधियां बंद रहेंगी। बाजार शुक्रवार, 16 अगस्त को ट्रेडिंग के लिए फिर से खुलेंगे।

कमोडिटी मार्केट ट्रेडिंग 15 अगस्त को पूरे दिन के लिए सस्पेंड रहेगी। इसमें बीएसई पर कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स (ईजीआर) सेगमेंट दोनों शामिल हैं, साथ ही सुबह और शाम दोनों सत्रों के लिए मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एमसीएक्स) पर सभी बुलियन, मेटल और एनर्जी डेरिवेटिव ट्रेडिंग शामिल हैं।

सितंबर में कोई छुट्टी नहीं

अगस्त में, स्वतंत्रता दिवस अकेला अवकाश है। सितंबर में कोई छुट्टी नहीं है। शेयर बाजार में अगली छुट्टी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के कारण है। इसके बाद 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर बाजार भी बंद रहेगा। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक की जयंती के उपलक्ष्य में 15 नवंबर को बाजार भी बंद रहेंगे। 2024 के लिए अंतिम अवकाश 25 दिसंबर को होगा, जब क्रिसमस के लिए बाजार बंद हो जाएंगे।

2024 की शेष छुट्टियां

15 अगस्त - स्वतंत्रता दिवस

2 अक्टूबर - गांधी जयंती

1 नवंबर - दिवाली

15 नवंबर - गुरुनानक जयंती

25 दिसंबर - क्रिसमस

आईटी शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा

स्थानीय शेयर बाजारों में दो दिन से जारी गिरावट पर बुधवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 150 अंक चढ़ गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद से वहां के बाजारों में तेजी के बीच सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती रही।

उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद खनन शेयरों में गिरावट रही। शीर्ष अदालत ने खनिज संपन्न राज्यों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें खनिजों और खनिज-युक्त भूमि पर केंद्र सरकार से 12 वर्ष में चरणबद्धत तरीके से रॉयल्टी तथा कर पर एक अप्रैल, 2005 से बकाया लेने की बुधवार को अनुमति दे दी। एनएमडीसी छह प्रतिशत नीचे आया जबकि हिंद कॉपर चार प्रतिशत तथा नाल्को 2.7 प्रतिशत टूटा।

सेंसेक्स 149.85 अंक की बढ़त के साथ 79,105.88 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 272.91 अंक तक चढ़ गया था। निफ्टी भी मामूली 4.75 अंक की बढ़त के साथ 24,143.75 अंक पर बंद हुआ।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें