Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Uno minda signs technical license agreement with starcharge energy share target price is here

इलेक्ट्रिक वाहन के लिए इस कंपनी ने की डील, शेयर पर एक्सपर्ट बोले-होगा मुनाफा

  • एक्सिस सिक्योरिटीज ने 750 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर अपनी खरीद रेटिंग बरकरार रखी है। आनंद राठी ने इसके शेयर का टारगेट 760 रुपये तय किया है।

Deepak Kumar नई दिल्ली लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 23 March 2024 01:48 PM
share Share

Uno minda share: ऑटो कलपुर्जा निर्माता यूनो मिंडा ने कहा कि उसने देश में इलेक्ट्रिक वाहन आपूर्ति उपकरणों के निर्माण और बिक्री के लिए स्टारचार्ज एनर्जी के साथ समझौता किया है। कंपनी ने घरेलू चार्जिंग के लिए डिजाइन किए गए वॉल-माउंटेड एसी चार्जर के लिए स्टारचार्ज एनर्जी पीटीई के साथ एक तकनीकी लाइसेंस समझौता किया है।

क्या कहा कंपनी के सीएमडी ने

यूनो मिंडा ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) निर्मल के मिंडा ने एक बयान में कहा- यह सहयोग ‘मेक इन इंडिया’ के प्रति हमारे समर्पण को और मजबूत करता है। बता दें कि स्टारचार्ज, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और माइक्रोग्रिड सॉल्यूशन में विश्व की लीडिंग कंपनी है, जो अमेरिका, वियतनाम और चीन में मैन्युफैक्चरिंग फैसलिटीज के साथ 67 देशों और क्षेत्रों में काम करती है।

क्या कहा स्टारचार्ज के चेयरपर्सन ने

स्टारचार्ज के चेयरपर्सन शाओ दानवेई ने कहा कि हम भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल अपनाने के आउटलुक को लेकर आशावादी हैं और मानते हैं कि घरेलू चार्जिंग सॉल्यूशन के लिए जबरदस्त अवसर होंगे।

यूनो मिंडा के शेयर का हाल

यूनो मिंडा के शेयर की बात करें तो 648.55 रुपये पर है। बीते शुक्रवार को शेयर में मामूली गिरावट दर्ज की गई। वहीं, 12 जनवरी 2024 को यह शेयर 726.85 रुपये के भाव तक गया था। बीते दिनों ब्रोकरेज एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस बताया था। ब्रोकरेज के मुताबिक मजबूत इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, मजबूत ऑर्डर बुक और कैपिसिटी विस्तार परियोजनाओं के साथ परिचालन बेहतर प्रदर्शन जारी रहने की संभावना है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने 750 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर अपनी खरीद रेटिंग बरकरार रखी है। आनंद राठी ने इसके शेयर का टारगेट 760 रुपये तय किया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें