करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, बजट में हो सकते हैं ये बड़े ऐलान
- Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को इस साल का बजट पेश करेंगी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वित्त मंत्री इस बजट में किसानों के लिए कई बड़े ऐलान करेंगी।
Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को इस साल का बजट पेश करेंगी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वित्त मंत्री इस बजट में किसानों के लिए कई बड़े ऐलान करेंगी। सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और पीएम कुसुम योजना पर खास प्रोविजन कर सकती है। एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए किसान संघों की लगातार मांग और पंजाब में किसान संघों की घोषणा के बाद, समर्थन मूल्य पर अधिक फसलें खरीदने के लिए बजट में अधिक फंड उपलब्ध कराया जा सकता है।
पीएम किसान की बढ़ सकती है राशि
माना जा रहा है कि मोदी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से बीजेपी को किसानों के बीच पैठ बनाने में काफी मदद मिली है। 2019 में शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि आज तक एक बार भी नहीं बढ़ी है। फिलहाल किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिल रहे हैं। बजट में सरकार इस राशि को बढ़ाकर 8,000 रुपये सालाना कर सकती है। वहीं, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की लोन सीमा तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये तक की जा सकती है।
सब्सिडी में बढ़ोतरी की उम्मीद
पीएम-कुसुम योजना के तहत सरकार किसानों को 75 प्रतिशत की सब्सिडी पर सोलर पंप उपलब्ध करा रही है। पीएम-कुसुम योजना छोटे किसानों के लिए वरदान साबित हुई है, जिन्हें अब अपनी फसल पकाने के लिए महंगे डीजल का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है। सरकार घरेलू गैर-कृषि उद्देश्यों के लिए भी पीएम-कुसुम योजना के तहत स्थापित सोलर सिस्टम के उपयोग की अनुमति दे सकती है। इस योजना के तहत सब्सिडी में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।