46% गिर गया टायर बनाने वाली कंपनी का मुनाफा, किस हाल में है शेयर?
- सिएट लिमिटेड के शेयर की बात करें तो 3057.50 रुपये पर है। बीते बुधवार को शेयर 0.51% की बढ़त के साथ बंद हुआ। दिसंबर 2024 में यह शेयर 3581.45 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था।
Ceat Q3FY25 result: टायर बनाने वाली कंपनी सिएट लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 46.48 प्रतिशत घटकर 97.03 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसका मुनाफा कच्चे माल की ऊंची लागत के कारण प्रभावित हुआ। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 181.28 करोड़ रुपये रहा था।
आय और खर्च का हिसाब
सिएट लिमिटेड की परिचालन आय समीक्षाधीन अवधि में 3,299.9 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,963.14 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बताया कि कुल खर्च दिसंबर तिमाही में बढ़कर 3,175.58 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,738.53 करोड़ रुपये था। उपभोग की गई सामग्री की लागत दिसंबर तिमाही में 2,116.52 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,694.91 करोड़ रुपये थी।
क्या कहा कंपनी के सीईओ ने
सिएट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अर्नब बनर्जी ने कहा कि कच्चे माल की बढ़ती लागत ने हमारे मार्जिन को प्रभावित किया है लेकिन हमने तिमाही के दौरान चुनिंदा श्रेणियों में मूल्य वृद्धि के माध्यम से इस वृद्धि के कुछ हिस्से की भरपाई की है।
अर्नब बनर्जी ने कहा कि मांग स्थिर बनी हुई है, और हमारी ऑर्डर बुक पाइपलाइन सभी क्षेत्रों में मजबूत है। वित्तीय स्थिति पर टिप्पणी करते हुए सिएट के मुख्य वित्तीय अधिकारी कुमार सुब्बैया ने कहा कि कच्चे माल की अधिक लागत के कारण तिमाही के दौरान ग्रॉस मार्जिन प्रभावित हुआ।
शेयर का हाल
सिएट लिमिटेड के शेयर की बात करें तो 3057.50 रुपये पर है। बीते बुधवार को शेयर 0.51% की बढ़त के साथ बंद हुआ। दिसंबर 2024 में यह शेयर 3581.45 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। मई 2024 में यह शेयर 2,211 रुपये के निचले स्तर पर आ गया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।