Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़two experts bullish on SBI Cards and Payment Services Stocks

3 साल से सुस्त पड़े शेयरों में आई नई जान, 2-2 एक्सपर्ट्स की खरीदने की सलाह, करीब 30% भाव

  • 3 साल लगातार निगेटिव रिटर्न देने के बाद इस साल एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट्स सर्विसेज (SBI Cards and Payment Services) के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 2025 में करीब 30 प्रतिशत चढ़ गए। इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 11:52 AM
share Share
Follow Us on
3 साल से सुस्त पड़े शेयरों में आई नई जान, 2-2 एक्सपर्ट्स की खरीदने की सलाह, करीब 30% भाव

3 साल लगातार निगेटिव रिटर्न देने के बाद इस साल एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट्स सर्विसेज (SBI Cards and Payment Services) के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 2025 में करीब 30 प्रतिशत चढ़ गए। इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। उनका मानना है कि 80 प्रतिशत की उछाल कंपनी के शेयरों में देखने को मिल सकती है।

विदेशी ब्रोकरेज हाउस एचएसबीसी और Macquarie ने स्टॉक के टारगेट प्राइस को अपग्रेड किया है। इन दोनों ब्रोकरेज हाउस ने 1000 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।

ब्रोकरेज हाउस बुलिश

सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस एचएसबीसी ने “Reduce” से अपग्रेड करके स्टॉक को ‘बाय’ की कैटगरी में डाल दिया है। कंपनी के लिए टारगेट प्राइस को 1000 रुपये कर दिया गया है। जोकि 560 रुपये की क्लोजिंग से 79 प्रतिशत अधिक है।

ये भी पढ़ें:IPO ने निवेशकों को किया मायूस, 5% से अधिक के डिस्काउंट पर हुई लिस्टिंग

735 रुपये से 1000 रुपये किया टारगेट प्राइस

Macquarie ने कंपनी के लिए टारगेट प्राइस 735 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। पहले रेटिंग ‘न्यूट्रल’ थी। जोकि अब ‘आउटपरफॉर्म’ कर दी गई है।

दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन कैसा था?

दिसंबर क्वार्टर के दौरान एसबीआई कार्ड्स का नेट प्रॉफिट 30 प्रतिशत की गिरावट के बाद 383.20 करोड़ रुपये रहा था। एनआईआई 3.5 प्रतिशत गिर कर 3790.01 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, ग्रॉस एनपीए 3.24 प्रतिशत रहा। पहले 3.27 प्रतिशत था।

आज कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट्स के शेयर करीब 1 प्रतिशत लुढ़कने के बाद 850.60 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 871.90 रुपये और 52 वीक लो लेवल 649 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों की खरीद और बिक्री की सलाह नहीं देता है।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें