2 फ्री शेयर और 100% डिविडेंड देगी यह कंपनी, 10 टुकड़ों में भी बंटेगा स्टॉक, ₹30 पर आया भाव, खरीदने की लूट
- Small-cap stock: कमजोर बाजार के बावजूद स्मॉल-कैप स्टॉक प्रधान लिमिटेड में आज बुधवार को 5% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 30.10 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद भाव 28.67 रुपये था।
Small-cap stock: कमजोर बाजार के बावजूद स्मॉल-कैप स्टॉक प्रधान लिमिटेड (Pradhin Ltd) में आज बुधवार को 5% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 30.10 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद भाव 28.67 रुपये था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, स्मॉल-कैप स्टॉक ने ऐलान किया है कि उसके बोर्ड मेंबर ने स्टॉक स्प्लिट, 100 प्रतिशत तक डिविडेंड और बोनस शेयर पर विचार के लिए 17 जनवरी, 2025 को एक बोर्ड बैठक निर्धारित की है।
क्या है डिटेल
बोर्ड मेंबर ने 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट पर विचार करेगा, जिसका मतलब है कि यदि मंजूरी मिल जाती है तो ₹10 के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक मौजूदा इक्विटी शेयर को ₹1 के फेस वैल्यू के साथ 10 इक्विटी शेयरों में विभाजित किया जाएगा। मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का टारगेट शेयर बाजार में लिक्विडिटी बढ़ाना है।
कंपनी ने 2:1 बोनस इश्यू का भी प्रस्ताव रखा है। इसका मतलब यह है कि स्टॉक के प्रत्येक पात्र इक्विटी शेयरधारक को अप्रूवल के बाद प्रस्तावित डेट पर रखे गए प्रत्येक शेयर के लिए दो बोनस शेयर मिलेंगे।
शेयरों के हाल
बुधवार के कारोबार के दौरान प्रधान लिमिटेड के शेयर 2.20 प्रतिशत बढ़कर ₹29.30 पर बंद हुए। जबकि पिछले बाजार बंद के समय यह ₹28.67 पर था। कंपनी ने बुधवार को शुरुआती बाजार सत्र में बोर्ड बैठक की तारीखों की घोषणा की। कारोबार के दौरान शेयर 5 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहे थे और ₹30.10 के ऊपरी सर्किट पर पहुंच गए। इससे पहले कुछ सुधार हुआ और दिन के लिए 2.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ ₹29.30 पर थोड़ा कम बंद हुआ।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।