Q3 नतीजों के साथ कंपनी ने किया बोनस शेयर का ऐलान, मिलेंगे 1 शेयर पर 1 शेयर फ्री
- Bonus Share: ट्रांसफॉमर्स एंड रेक्टिफायर (इंडिया) ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी एक शेयर पर एक शेयर बोनस दे रही है। कंपनी की तरफ से इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।
Bonus Share: ट्रांसफॉमर्स एंड रेक्टिफायर (इंडिया) (Transformers and Rectifiers) ने बुधवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से तिमाही नतीजों के साथ ही बोनस शेयर देने का फैसला किया गया है। इस कंपनी की तरफ से 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया जाएगा। बता दें, बोनस शेयर और तिमाही नतीजों के ऐलान का असर कंपनी के शेयरों पर भी दिखा। बुधवार को ट्रांसफॉमर्स एंड रेक्टिफायर के शेयरों में दिन में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था। जिसकी वजह से 1300.45 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया है।
1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी
ट्रांसफॉमर्स एंड रेक्टिफायर ने निवेशकों को एक शेयर पर एक शेयर बोनस देने का फैसला किया है। कंपनी ने अभी इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। बता दें, कंपनी ने 2013 में इससे पहले निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी ने 9 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिए थे।
दिसंबर तिमाही कंपनी के लिए रही शानदार
ट्रांसफॉमर्स एंड रेक्टिफायर के लिए दिसंबर तिमाही काफी शानदार रही थी। कंपनी को तीसरी तिमाही में 55 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। बीते वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में इस कंपनी का नेट प्रॉफिट 15.60 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, ट्रांसफॉमर्स एंड रेक्टिफायर के रेवन्यू में भी सालाना आधार पर 51.50 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस बार दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 559.40 करोड़ रुपये रहा है।
शेयर बाजार में कंपनी के लिए पिछला एक साल कैसा रहा है?
ट्रांसफॉमर्स एंड रेक्टिफायर के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले 6 महीने के दौरान 59 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। वहीं, एक साल में इस स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों को 354 प्रतिशत का लाभ मिला है। बता दें, महज 2 साल में ही ट्रांसफॉमर्स एंड रेक्टिफायर का भाव 2000 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुका है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।