₹3 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की लूट, क्रिकेट एसोसिएशन से डील का असर, कर्ज फ्री है कंपनी
- Penny stock: टोयम स्पोर्ट्स लिमिटेड के शेयर आज फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज अपने पिछले बंद प्राइस 3.57 रुपये से 5% अधिक चढ़कर 3.76 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।
Penny stock: टोयम स्पोर्ट्स लिमिटेड के शेयर आज फोकस में हैं। कंपनी के शेयर (Toyam sports ltd) आज अपने पिछले बंद प्राइस 3.57 रुपये से 5% अधिक चढ़कर 3.76 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी डील है। दरअसल, कतर क्रिकेट एसोसिएशन (QCA) ने घरेलू प्रो लीग शुरू करने के लिए टॉयम स्पोर्ट्स लिमिटेड की सहायक कंपनी पैसिफिक स्टार स्पोर्ट्स एलएलसी (पीएसएस) और यूएससी वर्ल्डवाइड इवेंट्स एलएलसी (यूएससी) के साथ एक समझौता किया है।
क्या है डिटेल
कतर प्रो लीग 2024 नाम का यह टूर्नामेंट 10 से 25 अक्टूबर, 2024 तक वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। बता दें कि टी20 फार्मेट ने दुनिया भर में काफी लोकप्रियता हासिल की है और क्यूसीए इस रोमांचक मैच को कतर में लाकर एक्साइटेड है। लीग में विभिन्न प्रकार की प्रतिभाएं शामिल होंगी, जिनमें लोकल प्लेयर और इंटरनेशनल सितारे दोनों शामिल होंगे। यह युवा कतरी एथलीटों को एक्सपीरियंस पेशेवरों से सीखने और अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों को प्रेरित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। बता दें कि कतर क्रिकेट एसोसिएशन (क्यूसीए) कतर में क्रिकेट के लिए गवर्निंग बॉडी है।
कर्ज फ्री है कंपनी
बता दें कि टोयम स्पोर्ट्स लिमिटेड (टीएसएल) बीएसई और एमएसईआई पर लिस्टेड प्रमुख स्पोर्ट्स कंपनी है। खेलों के विकास और प्रचार के लिए प्रतिबद्ध, टीएसएल के पास एक विविध पोर्टफोलियो है जिसमें क्रिकेट, टेनिस और मार्शल आर्ट (एमएमए) शामिल हैं। टीएसएल ग्लोबल लेवल पर खेल मनोरंजन और मैनेजमेंट की सीमाओं को आगे बढ़ा रहा है। स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 9.29 रुपये है जबकि इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 3.15 रुपये है। जून 2024 तक कंपनी की केवल 0.21 प्रतिशत हिस्सेदारी FII के स्वामित्व में है और बाकी 99.79 प्रतिशत हिस्सेदारी जनता के पास है। कंपनी की मार्केट कैप 211 करोड़ रुपये से अधिक है और जून 2024 तक यह कंपनी कर्ज-मुक्त है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।