आज सोना-चांदी के गिरे भाव फिर भी 2024 में गोल्ड 12301 और सिल्वर 12305 रुपये उछली
- Gold Silver Price Today 20 Dec: गिरावट के बावजूद पिछले साल के मुकाबले सोना 12301 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है। जबकि, इस अवधि में चांदी की कीमत 12305 रुपये उछली है।
Gold Silver Price Today 20 Dec: सर्राफा बाजारों में आज भी सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट है। आज 24 कैरेट सोना औसतन 466 रुपये सस्ता होकर 75547 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी के भाव में आज 1335 रुपये की गिरावट है। आज चांदी 85700 रुपये के औसत रेट पर खुली। यह रेट आईबीए ने जारी किया है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।
23 कैरेट गोल्ड का औसत भाव आज 465 रुपये सस्ता होकर 75244 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 22 कैरेट गोल्ड का भाव भी 427 रुपये सस्ता होकर 69201 रुपये पर है। 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 350 रुपये गिरकर 56660 रुपये पर आ गई है। 14 कैरेट गोल्ड की कीमत भी 273 रुपये टूटकर 44195 रुपये पर आ गई है।
दिसंबर में सोने-चांदी के भाव हुए ठंडा
इस महीने सोने-चांदी को सर्दी लग गई है। शादियों के सीजन 15 दिसंबर तक चला, लेकिन भाव में गिरावट जारी रही। एकाध बार सोने-चांदी के भाव गरम भी हुए, लेकिन जल्द ही ठंडा हो गए। इस महीने 20 दिसंबर तक सोना 1193 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है। जबकि, चांदी के भाव में सोने से तीन गुना गिरावट है। चांदी इस अवधि में 3683 रुपये सस्ती हो चुकी है। आईबीजेए के मुताबिक 24 कैरेट सोना 29 नवंबर को 76740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था जबकि, चांदी 89383 रुपये प्रति किलो पर।
2024 में सोना 12301 और चांदी 12305 रुपये उछली
इस साल सोना-चांदी के भाव में खूब उछाल देखने को मिला। दिसंबर में गिरावट के बावजूद पिछले साल के मुकाबले सोना 12301 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है। जबकि, इस अवधि में चांदी की कीमत 12305 रुपये उछली है। 29 दिसंबर 2023 को 10 ग्राम सोना 63246 रुपये के रेट पर बंद हुआ था। जबकि, चांदी 73395 रुपये प्रति किलो के रेट पर।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।