विस्तारा की आज आखिरी उड़ान, कल से एअर इंडिया की होगी कमान
- एअर इंडिया और विस्तारा की मर्जर डील नवंबर 2022 में साइन हुई थी।इसके तहत भारत की तीसरी बड़ी एयरलाइन विस्तारा की आज यानी 11 नवंबर को आखिरी फ्लाइट उड़ेगी। 12 नवंबर से विस्तारा के सभी फ्लाइट्स का ऑपरेशन एअर इंडिया करेगी।
भारत की तीसरी बड़ी एयरलाइन विस्तारा की आज यानी 11 नवंबर को आखिरी फ्लाइट उड़ेगी। 12 नवंबर से विस्तारा के सभी फ्लाइट्स का ऑपरेशन एअर इंडिया करेगी। इसके लिए टिकट की बुकिंग भी एअर इंडिया के वेबसाइट से होगी। अब एअर इंडिया फुल-सर्विस और लो-कॉस्ट वाली पैसेंजर सर्विस दोनों को ऑपरेट करने वाला एकमात्र भारतीय एयरलाइन ग्रुप होगा। इस मर्जर के साथ, भारतीय विमानन क्षेत्र में पूर्ण सेवा वाहकों की संख्या केवल 17 वर्षों की अवधि में पांच से घटकर एक हो जाएगी।
जैसे-जैसे साल बीतते गए किंगफिशर और एयर सहारा फीकी पड़ गईं। विस्तारा ने जनवरी 2015 में उड़ान भरी। किंगफिशर 2012 में घाटे में चली गई, जबकि एयर सहारा, जिसे जेट एयरवेज द्वारा अधिग्रहित किया गया था और इसका नाम बदलकर जेटलाइट कर दिया गया था। 2019 में जेट एयरवेज के साथ डूब गया।
कब हुई थी मर्जर डील
एअर इंडिया और विस्तारा की मर्जर डील नवंबर 2022 में साइन हुई थी। भारतीय रेगुलेटर कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) की ओर से इसे सितंबर 2023 में मंजूरी मिली थी। इस मर्जर के बाद मार्केट शेयर के लिहाज से एअर इंडिया ग्रुप इंडिगो के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी डोमेस्टिक एयरलाइन और सबसे बड़ी इंटरनेशनल एयरलाइन बन गई है।
एअर इंडिया (एअर इंडिया एक्सप्रेस और एयर एशिया इंडिया सहित) और विस्तारा के पास कुल 218 वाइडबॉडी और नैरोबॉडी विमान हैं। ये 38 इंटरनेशनल और 52 डोमेस्टिक डेस्टिनेशन के लिए सर्विस देते हैं।
इस मर्जर के बाद सिंगापुर एयरलाइंस एअर इंडिया में 3,194.5 करोड़ रुपए का एक्सट्रा इन्वेस्टमेंट भी करेगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी। मर्जर के बाद एअर इंडिया में सिंगापुर एयरलाइन की हिस्सेदारी 25.1% रहेगी। इसके लिए कंपनी का 250 मिलियन डॉलर (करीब 2,096 करोड़ रुपए) का डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट है। वहीं, नए वेंचर में टाटा ग्रुप की 74.9% हिस्सेदारी रहेगी। डील से पहले विस्तारा में टाटा संस की 51% और सिंगापुर एयरलाइंस की 49% हिस्सेदारी थी।
क्लब विस्तारा का माइग्रेशन
विस्तारा के वेबसाइट पर क्लब विस्तारा के माइग्रेशन के बारे में डीटेल जानकारी दी गई। पोर्टल पर कंपनी ने कहा है, " हमने पहले अपने सदस्यों को इसे माइग्रेशन से ऑप्ट-आउट करने की प्रक्रिया के बारे में बताया था। अगर आपने संदेश मिलने के 21 दिनों के भीतर ऑप्ट-आउट न करके अपने क्लब विस्तारा अकाउंट के डेटा को एयर इंडिया के रीइमेजिन्ड फ्लाइंग रिटर्न्स कार्यक्रम में माइग्रेट करने के लिए हमें अधिकृत किया है, तो एक स्मूथ ट्रांजिशन सुनिश्चित करने के लिए दो खातों को लिंक करने के लिए निम्नलिखित चरण पूरे किए जा सकते हैं।
खातों को लिंक करने की प्रक्रिया
स्टेप 1: अपने क्लब विस्तारा अकाउंट में लॉगिन करें।
स्टेप 2: "My Account" के अंतर्गत, "Link Accounts" पर क्लिक करें
स्टेप 3: अपनी 9 डिजिट फ्लाइंग रिटर्न्स मेंबरशिप आईडी दर्ज करें और सबमिट करें।
सबमिशन के बाद क्या करें
ऐसे खाते के लिए जहां नीचे दिए गए पांच डिटेल्स पूरी तरह से मैच करते हैं तो फ्लाइंग रिटर्न आईडी स्वीकार की जाएगी। सफल सबमिशन पर आपको एक कन्फर्मेशनल और एक ईमेल एक्नॉलेजमेंट प्राप्त होगी।
पहला नाम
अंतिम नाम
ईमेल
जन्म तिथि
फोन नंबर (नाबालिग खातों के लिए लागू नहीं)
अगर ऐसे खातों के लिए जहां क्लब विस्तारा खाते का डिटेल्स फ्लाइंग रिटर्न खाते में ऊपर दिए गए डिटेल्स से मेल नहीं खाता है, एक संकेत आपको दोनों प्रोग्राम में से किसी एक खाते में स्पेसिफिक फ़ील्ड को अपडेट करने के लिए कहेगा। आप यह सुनिश्चित करने के लिए कि मेन डिटेल्स मेल खाते हैं, किसी भी प्रोग्राम के साथ मानक "प्रोफ़ाइल जानकारी बदलें/संपादित करें" प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं। अपडेट होने के बाद, आप खातों को लिंक कर सकते हैं।
अगर आपका क्लब विस्तारा खाता फ्लाइंग रिटर्न्स खाते से सफलतापूर्वक लिंक हो गया है, तो आपके CV प्वाइंट्स, टियर प्वाइंट्स, और वाउचर (यदि कोई हो) को फ्लाइंग रिटर्न्स खाते में स्थानांतरित करते हुए दोनों खातों को मर्ज कर दिया जाएगा। अगर कोई दिक्कत हो तो 919289228888 पर कस्टमर केयर सेंटर से संपर्क करें या contactus@clubvistara.com पर लिखें।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।