Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़today gold prices rose silver prices fell check the rates of 14 to 24 carat gold

आज सोने के चढ़े भाव, चांदी के गिरे, चेक करें 14 से 24 कैरेट गोल्ड के रेट

  • Gold Silver Price Today 8 January: 23 कैरेट गोल्ड का औसत भाव आज 283 रुपये बढ़कर 77100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 22 कैरेट गोल्ड में 261 रुपये की तेजी है और यह 70908 रुपये पर है। 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 213 रुपये चढ़कर 58058 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 12:40 PM
share Share
Follow Us on

Gold Silver Price Today 8 January: सोने के भाव में आज तेजी है। आज 24 कैरेट सोना औसतन 284 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 77410 रुपये के रेट से खुला। वहीं, चांदी आज महज 6 रुपये प्रति किलो टूटकर 89468 रुपये प्रति किलो के औसत रेट पर खुली। यह रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किया है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।

कैरेट के हिसाब से चेक करें गोल्ड सिल्वर के रेट

आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड का औसत भाव आज 283 रुपये बढ़कर 77100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 22 कैरेट गोल्ड में 261 रुपये की तेजी है और यह 70908 रुपये पर है। 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 213 रुपये चढ़कर 58058 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। 14 कैरेट गोल्ड की कीमत भी हर दस ग्राम पर 166 रुपये बढ़कर 45285 रुपये पर पहुंच गई है।

आईबीजेए 105 साल पुराना एसोसिएशन

बता दें आईबीजेए 105 साल पुराना एसोसिएशन है। यह दिन में दो बार दोपहर और शाम को गोल्ड रेट जारी करता है। ये दरें वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं के अनुसार सॉवरेन और बॉन्ड जारी करने के लिए बेंचमार्क दरें हैं। IBJA के 29 राज्यों में कार्यालय हैं और यह सभी सरकारी संस्थाओं का हिस्सा है।

कैसे तय होती सोने की कीमत

सोने की कीमत कैरेट के हिसाब से तय होती है। हम सोना 24 कैरेट और ज्वैलरी 22 कैरेट खरीदते हैं, जिसकी कीमत बहुत कम होती है। अगर आपको 22 कैरेट सोने की कीमत पता करनी है तो 24 कैरेट सोने के भाव में 24 का भाग दें और 22 से गुणा करें इससे आपको 22 कैरेट सोने की कीमत पता चल जाएगी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें