Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Timken India Share may huge down 35 percent in near term expert says sell

35% टूटेगा यह मल्टीबैगर शेयर, एक्सपर्ट बोले- बेच दो, अब गिरेगा भाव

  • टिमकेन इंडिया के शेयर 17 मई, 2019 को 546.1 रुपये पर बंद हुए थे और इस साल 18 मई को यह शेयर 4155 रुपये पर बंद हुआ है

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 20 May 2024 03:58 PM
share Share

Timken India Share: टिमकेन इंडिया के शेयरों ने पांच साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। टिमकेन इंडिया के शेयर 17 मई, 2019 को 546.1 रुपये पर बंद हुए थे और इस साल 18 मई को यह शेयर 4155 रुपये पर बंद हुआ है। इस अवधि के दौरान इसने 661% का रिटर्न दिया। पिछले सेशन में बियरिंग्स बनाने वाली कंपनी के शेयर 1.26% गिरकर बंद हुए थे। बीएसई पर मल्टीबैगर स्टॉक का मार्केट कैप गिरकर 31,255 करोड़ रुपये हो गया।

शेयरों के हाल

टिमकेन इंडिया के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। दो साल में स्टॉक 113% बढ़ा है और तीन साल में 226% बढ़ा है। तकनीकी के संदर्भ में, स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) 84.1 पर है जो दर्शाता है कि यह ओवरबॉट ज़ोन में कारोबार कर रहा है।

क्या है टारगेट प्राइस

सेंट्रम ब्रोकिंग ने टिमकेन इंडिया के शेयर को 2665 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ बेचने की सलाह दी है। यानी वर्तमान प्राइस से 35% तक की गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज ने कहा, “कंपनी EBIDTA मार्जिन को मौजूदा स्तर (रेंज 19-19.5%) के आसपास बनाए रखने को लेकर आश्वस्त है। हमने इन विकासों पर ध्यान दिया है और FY25E/FY26E के लिए आय अनुमानों को क्रमशः 8.7%/9.3% तक रिवाइज किया है। हम अपना टारगेट इनकम गुणक 42x पर बनाए रखते हैं। हम FY26E EPS को 63.4 रुपये तक ले जाते हैं और 2,665 रुपये (पहले-2,297 रुपये) के TP पर पहुंचते हैं और स्टॉक पर 'सेल' रेटिंग बनाए रखते हैं।'

अन्य ब्रोकरेज की राय

टिप्स2ट्रेड्स के अभिजीत ने कहा, "टिमकेन इंडिया के शेयर की कीमत में तेजी है, लेकिन दैनिक चार्ट पर यह 3770 रुपये पर अगले प्रतिरोध के साथ बहुत अधिक खरीदा गया है। निवेशकों को मुनाफावसूली जारी रखनी चाहिए क्योंकि 3416 रुपये के समर्थन के नीचे दैनिक बंद होने से निकट अवधि में 2841 रुपये तक की गिरावट हो सकती है।"

कंपनी का कारोबार

मार्च 2023 तिमाही में 104.5 करोड़ रुपये के मुकाबले चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 141.4 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2023 तिमाही में 809.2 करोड़ रुपये के मुकाबले पिछली तिमाही में राजस्व बढ़कर 908.5 करोड़ रुपये हो गया। बोर्ड ने 2.5/- रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है।

टिमकेन इंडिया लिमिटेड बियरिंग, गियर, गियरिंग और ड्राइविंग तत्वों के निर्माण में लगी हुई है। कंपनी के पास ऑटोमोटिव क्षेत्र और रेलवे उद्योग के लिए बीयरिंग और संबद्ध सामान और सेवाएं जैसे एक प्राथमिक खंड है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें